हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाने और अपडेट करवाने का काम शुरू - हरियाणा परिवार पहचान पत्र कार्य शुरू

हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाने और अपडेट करवाने का कार्य पहले 11 जिलों में किया जा रहा है. उसके बाद दूसरे 11 जिलों में किया जाएगा. इसके लिए तारीख तय कर दी गई है.

family identity card work start  in Haryana
हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनवाने और अपडेट करवाने का कार्य शुरू

By

Published : Sep 8, 2020, 12:52 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र बनाने और इनके अपडेशन कार्य में तेजी लाने के लिए सभी जिलों के लिए दिन निर्धारित किए हैं. इसके तहत एक सप्ताह 11 जिलों में तो दूसरे सप्ताह बाकी 11 जिलों में परिवार पहचान पत्र बनाने और अपडेट करने का कार्य करवाया जा सकेगा.

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में नए परिवार पहचान पत्र बनवाने और उनको अपडेट करवाने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. इसके तहत 7 से 12 सितंबर और 21 से 26 सितंबर के दौरान हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, जींद, पंचकूला, सिरसा, फतेहाबाद कैथल, भिवानी और चरखी दादरी में परिवार पहचान पत्र बनाने और अपडेट कराए जा रहे हैं.

इसी प्रकार 14 से 19 सितंबर और 28 सितंबर से 3 अक्तूबर के दौरान रोहतक, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, नूंह, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ जिलों में लोग परिवार पहचान पत्र बनवा और अपडेट करवा सकेंगे. उन्होंने बताया कि जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने और इनके अपडेशन का कार्य राजकीय विद्यालयों और स्थानीय कमेटियों में बीएलओ के माध्यम से करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कैसे हरियाणा का मुरथल बन गया कोरोना का हॉट-स्पॉट, देखिए रिपोर्ट

राजकीय स्कूलों में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ये कार्य किया जा रहा है. जबकि बीएलओ द्वारा सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपने-अपने बूथों पर रहकर परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य किया जा रहा है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि ये कार्य पूरी तरह से नि:शुल्क किया जा रहा है और यदि कोई भी व्यक्ति इसके लिए पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित दिनों में अपने नजदीकी स्थान पर जाकर परिवार पहचान पत्र बनवाने का आवेदन दें और यदि पहले आवेदन दे चुके हैं तो इन्हें अपडेट करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details