चरखी दादरी:बिरही कलां गांव स्थित केनरा बैंक में तीन नकाबपोश युवकों ने बैंक में सेंधमारी की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो (Failed theft attempt at Canara Bank) सके. चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए थे लेकिन स्ट्रांग रूम का ताला नहीं तोड़ पाए. जानकारी के मुताबिक उसी दौरान बैंक के पास एक ट्रक आकर खड़ा हो गया. ट्रक चालक को कहीं पता ना चल जाय इस डर से चोर फरार हो गए.
मिली जानकारी के मुताबिक बिरही कला स्थित केनरा बैंक में सोमवार देर रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश चोर घुस गए. उन्होंने बैंक की दीवार को तोड़कर अंदर जाने का रास्ता (Thieves Broke Into Canara Bank Wall) बनाया. अंदर जाने के बाद उन्होंने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ना शुरू किया था तभी गांव का एक युवक ट्रक लेकर वहां पहुंचा. उसने अपने ट्रक को बैंक के पास ही खड़ा कर दिया. ट्रक आने के बाद चोर डरकर भाग गए. सुबह बैंक कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो दीवार टूटी मिली.