हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चरखीदादरी में बैंक की दीवार तोड़ अंदर घुसे चोर, ऐसे बचे लाखों रुपये - बैंक की दीवार तोड़ बैंक के अंदर घुसे चोर

चरखीदादरी के बिरही कलां गांव में तीन नकाबपोश युवकों द्वारा ने केनरा बैंक में चोरी की नाकाम कोशिश का मामला सामने (Failed theft attempt at Canara Bank ) आया है. चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए लेकिन स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने में नाकामयाब रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 7, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:41 AM IST

चरखी दादरी:बिरही कलां गांव स्थित केनरा बैंक में तीन नकाबपोश युवकों ने बैंक में सेंधमारी की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो (Failed theft attempt at Canara Bank) सके. चोर बैंक की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए थे लेकिन स्ट्रांग रूम का ताला नहीं तोड़ पाए. जानकारी के मुताबिक उसी दौरान बैंक के पास एक ट्रक आकर खड़ा हो गया. ट्रक चालक को कहीं पता ना चल जाय इस डर से चोर फरार हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक बिरही कला स्थित केनरा बैंक में सोमवार देर रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश चोर घुस गए. उन्होंने बैंक की दीवार को तोड़कर अंदर जाने का रास्ता (Thieves Broke Into Canara Bank Wall) बनाया. अंदर जाने के बाद उन्होंने स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ना शुरू किया था तभी गांव का एक युवक ट्रक लेकर वहां पहुंचा. उसने अपने ट्रक को बैंक के पास ही खड़ा कर दिया. ट्रक आने के बाद चोर डरकर भाग गए. सुबह बैंक कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे तो दीवार टूटी मिली.

बैंक मैनेजर अंकित सिंगल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंचने के बाद बैंक का ताला खोला गया और बैंक में रखे रुपये चेक किए गए जो पूरे मिले. बैंक मैनेजर अंकित सिंगल ने बताया कि चोर स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ने में नाकाम रहे, जिसके कारण चोरी होने से बच गई.

दादरी सदर थाना प्रभारी वीरसिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक दिखाई दे रहे हैं जो चेहरे पर नकाब लगाए हुए हैं. तीनों चोर बैंक की दीवार से रास्ता बनाकर अंदर घुसे थे लेकिन तभी गांव का एक व्यक्ति अपना ट्रक लेकर वहां आया तो चोर निकल कर भाग गए. थाना प्रभारी ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली गई है. जिसके आधार पर नकाबपोश युवकों की पहचान का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Sep 7, 2022, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details