चंडीगढ़: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज विधानसभा में खट्टर सरकार के कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. ये बजट कुल 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपयों का है. खट्टर सरकार ने यह बजट को किसानों, कर्मचारियों, गांवों और शहरों के विकास लिए बताया.
बजट पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, 'कर्ज लिए जाओ घी पिए जाओ'
हरियाणा सरकार ने आज विधानसभा में अंतिम बजट पेश किया. सरकार के 2019 चुनावी बजट की विपक्षी नेताओं ने आलोचना शुरू कर दी है.
बजट पर पूर्व सीएम भपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान
इस पर विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई हैं. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बजट को बेकार बताते हुए कहा कि ये बजट जनता के हित के लिए नहीं है. इस बजट में ऐसा कोई प्रावधान नहीं किया गया है जिससे हरियाणा को कर्जे से बाहर निकाला जा सके.
Last Updated : Feb 25, 2019, 3:48 PM IST