हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में गुंडाराज! हर रोज हो रही हत्या, पुलिसवालों को गैंगस्टर दे रहे सुपारी, रोहतक, सोनीपत बने अपराधियों के 'मनोहर' अड्डे - हरियाणा में हर रोज हत्या

हरियाणा में लोग दहशत में हैं. लगता है पुलिस पस्त है और अपराधी मस्त हैं. प्रदेश में हर दिन हो रही सनसनीखेज हत्या की वारदात शायद इसकी बानगी है. केवल मार्च महीने की घटनाएं ही डराने के लिए काफी हैं.

crime in haryana
crime in haryana

By

Published : Mar 20, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 6:04 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अपराधी बेखौफ हैं. बदमाश हर रोज सनसनीखेज हत्यायों को अंजाम दे रहे हैं. हर रोज हो रही हत्या देखकर लगता है कि पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. दिनदहाड़े हो रही हत्यायों से लोग खौफ में हैं. हद तो ये है कि अपराधियों के इस खूनी खेल में पुलिसवाले भी शामिल हैं. सोनीपत में पेशी पर आए एक बदमाश को उसके सुरक्षाकर्मी ने गोली मार दी. उससे कुछ देर पहले ही अपराधी को पिता को मौत के घाट उतार दिया गया.

कोई ऐसा दिन नहीं है जब किसी की हत्या ना हुई हो. दिन के उजाले में भी. रात के अंधेरे में भी. संगीन अपराधों की इन वारदातों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. केवल मार्च महीने की घटनाओं को देखकर लोगों को दिल दहल जायेगा.

  • 20 मार्च-झज्जर के बहू गांव के पुंगा अखाड़े में चंडीगढ़ पुलिस से वीआरएस ले चुके रामेश्वर उर्फ मड्डू पहलवान के बेटे विक्रम पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को उन्हीं के अखाड़े में मौजूद चार पांच युवकों ने अंजाम देने का आरोप है.

ये भी पढ़ें- नामी पहलवान के बेटे की हत्या से फिर दहला हरियाणा, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी

  • 19 मार्च- पानीपत जिले के वैसर गांव में वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या कर शव घर की दहलीज पर फेंक दिया गया. परिजनों ने 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है

ये भी पढ़ें- पानीपत: नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या कर शव दरवाजे पर फेंक गए अपराधी

  • 19 मार्च- नूंह के कंसाली गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- नूंह: घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज

  • 19 मार्च- उचाना मंडी में गैस एजेंसी के पास इलाके में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला के शरीर पर चाकुओं के कई निशान मिले हैं. वृद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी ने घर में लूटपाट की है. वृद्धा के कानों से बाली और हाथों से अंगूठी भी गायब है.

ये भी पढ़ें- जींद: उचाना मंडी में बुजुर्ग महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या, घर का सारा सामान भी लूट ले गए बदमाश

  • 18 मार्च- गुरुवार को सोनीपत जिला न्यायालय गोलियों की गूंज से दहल उठा. पेशी पर लाए गए बदमाश पर सोनीपत पुलिस के सिपाही ने फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बदमाश अजय उर्फ बिट्टू को पेशी के लिए रोहतक से सोनीपत कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान सोनीपत कोर्ट के बाहर सिपाही ने अजय उर्फ बिट्टू पर 3 से 4 गोलियां फायर कर दी. कुछ घंटे पहले बदमाशों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- कुछ घंटे पहले हुई बाप की हत्या, पेशी पर आए गैंगस्टर बेटे को पुलिसकर्मी ने कोर्ट के बाहर गोलियों से भूना

ये भी पढ़ें- सोनीपत गैंगवार: गैंगस्टर अजय और उसके परिवार को खत्म करने के लिए पुलिसकर्मी को दी गई 50 लाख और एक प्लॉट की सुपारी!

  • 18 मार्च- नूंह में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई. पीड़ित ने बताया कि वो अपने भाई हमीद के साथ गत 17 मार्च को शादी के कार्ड देकर सिंगलहेडी गांव से जमालगढ़ गांव के रास्ते होते हुए अपने घर नौगांवा राजस्थान की तरफ जा रहे थे. तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.
  • 18 मार्च- बीती 11 मार्च को कर्ण गेट के पास कुछ युवकों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर चाकुओं से हमला किया था. जिसमें दीपक नामक युवक की मृत्यु हो गई थी और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
  • 18 मार्च- पलवल के गन्नीकी गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया. हमले में पूर्व सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई.
  • 18 मार्च-पलवल के गांव गिनिका में लड़ाई के दौरान 52 वर्षीय केहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- नूंह में पुरानी रंजिश के चलते जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या

ये भी पढ़ें- करनाल में युवक की हत्या के तीन आरोपी किए गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- पलवल के गन्नीकी गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- पलवल: झगड़े में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत और कई घायल

  • 13 मार्च- जाटल रोड स्थित शास्त्री कॉलोनी के वाल्मीकि मंदिर के पास एक व्यक्ति का शव मिला है. शव के पास देसी पव्वा, प्लास्टिक का गिलास और खून से सनी ईंटें मिली. जिससे साफ था कि उसकी हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें-पानीपत: खून से लथपथ मिला व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

  • 11 मार्च- रोहतक के खरावड़ गांव में जुलाना अनाज मंडी के आढ़ती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब आढ़ती साईं बाबा मंदिर जा रहा था.

ये भी पढ़ें- रोहतक: साईं मंदिर में दर्शन करने जा रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

  • 6 मार्च- जींद के उरलाना गांव में शख्स की बोरे में बंद लाश मिली थी. स्थानीय पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. शहर की वार्ड संख्या 10 निवासी सोमनाथ की कातिल उसकी पत्नी ही निकली. पत्नी नेहा ने अपने प्रेमी बिल्लू व उसके एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की.

ये भी पढ़ें- करनाल: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को उतारा मौत के घाट, उंगलियों के निशान मिटाने के लिए लाश पर फेंका तेजाब

  • 5 मार्च- कैथल के हांसी-बुटाना नहर पर एक शव मिला. जिसे मारने के बाद पराली में जला दिया गया.

ये भी पढ़ें- कैथल: पराली में शव को जलाने की कोशिश! पुलिस को हत्या का शक

  • 4 मार्च- सोनीपत में एक पति ने अपनी पत्नी की गोलियां मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पत्नी विवाद होने के बाद आरोपी पति के घर से अपने भाई के घर आ गई थी.
  • हिसार के मॉडल टाउन एरिया में युवक को फास्ट फूड के पैसे मांगने पर 10-12 लड़कों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा. आरोपियों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है

ये भी पढ़ें- सोनीपत में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

ये भी पढ़ें- हिसार: फास्ट फूड के पैसे मांगने पर युवक की बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई

  • 28 फरवरी- रोहतक में एक युवक का शव खेत में खून से लथपथ अवस्था में मिला है. मृतक के भाई ने बताया कि एक दिन पहले ही उसके भाई की किसी से लड़ाई हुई थी.

ये भी पढ़ें- रोहतक: खेत में पानी देने गए युवक की लाठी डंडों से पीटकर हत्या

  • 27 फरवरी- रोहतक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पैतृक गांव निंदाना में गैंगवॉर की घटना सामने आई है. गैंगवॉर में चार लोगों को गोली लगी जिसमें से दो की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- रोहतक के निंदाना गांव में गैंगवॉर! चार युवकों को गोली मारी, दो की मौत

  • इसके अलावा पिछले महीने सोनीपत के गोहाना और रोहतक में ताबड़तोड़ हत्या की घटनाएं हुई. रोहतक में एक साथ पांच लोगों की हत्या से पूरा प्रदेश दहल उठा. गोहाना में तो हालत ये हो गई कि हर चार दिन में किसी ना किसी की हत्या वारदात सामने आई. 18 मार्च को एक बार फिर सोनीपत कोर्ट के बाहर गैंगस्टर बड़वासनी गैंग के शूटर अजय को पुलिसकर्मी ने गोली मार दी. उससे कुछ देर पहले ही अजय के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

ये भी पढ़ें- गोहाना बना 'रक्तांचल', हर चार दिन में हो रही किसी की हत्या

ये भी पढ़ें- हरियाणा की क्राइम कैपिटल बना रोहतक, 22 दिन में 8 हत्याओं से कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Last Updated : Mar 20, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details