चंडीगढ़: हरियाणा में अपराधी बेखौफ हैं. बदमाश हर रोज सनसनीखेज हत्यायों को अंजाम दे रहे हैं. हर रोज हो रही हत्या देखकर लगता है कि पुलिस का खौफ खत्म हो गया है. दिनदहाड़े हो रही हत्यायों से लोग खौफ में हैं. हद तो ये है कि अपराधियों के इस खूनी खेल में पुलिसवाले भी शामिल हैं. सोनीपत में पेशी पर आए एक बदमाश को उसके सुरक्षाकर्मी ने गोली मार दी. उससे कुछ देर पहले ही अपराधी को पिता को मौत के घाट उतार दिया गया.
कोई ऐसा दिन नहीं है जब किसी की हत्या ना हुई हो. दिन के उजाले में भी. रात के अंधेरे में भी. संगीन अपराधों की इन वारदातों के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही है. केवल मार्च महीने की घटनाओं को देखकर लोगों को दिल दहल जायेगा.
- 20 मार्च-झज्जर के बहू गांव के पुंगा अखाड़े में चंडीगढ़ पुलिस से वीआरएस ले चुके रामेश्वर उर्फ मड्डू पहलवान के बेटे विक्रम पहलवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को उन्हीं के अखाड़े में मौजूद चार पांच युवकों ने अंजाम देने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- नामी पहलवान के बेटे की हत्या से फिर दहला हरियाणा, हमलावरों ने गोलियों से किया छलनी
- 19 मार्च- पानीपत जिले के वैसर गांव में वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी की हत्या कर शव घर की दहलीज पर फेंक दिया गया. परिजनों ने 2 लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है
ये भी पढ़ें- पानीपत: नेशनल वॉलीबॉल प्लेयर की हत्या कर शव दरवाजे पर फेंक गए अपराधी
- 19 मार्च- नूंह के कंसाली गांव में कुछ लोगों ने घर में घुसकर एक बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- नूंह: घर में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या, पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
- 19 मार्च- उचाना मंडी में गैस एजेंसी के पास इलाके में दिन दहाड़े एक बुजुर्ग महिला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. बुजुर्ग महिला के शरीर पर चाकुओं के कई निशान मिले हैं. वृद्धा की हत्या करने के बाद आरोपी ने घर में लूटपाट की है. वृद्धा के कानों से बाली और हाथों से अंगूठी भी गायब है.
- 18 मार्च- गुरुवार को सोनीपत जिला न्यायालय गोलियों की गूंज से दहल उठा. पेशी पर लाए गए बदमाश पर सोनीपत पुलिस के सिपाही ने फायरिंग कर दी. मिली जानकारी के अनुसार बदमाश अजय उर्फ बिट्टू को पेशी के लिए रोहतक से सोनीपत कोर्ट लाया गया था. इसी दौरान सोनीपत कोर्ट के बाहर सिपाही ने अजय उर्फ बिट्टू पर 3 से 4 गोलियां फायर कर दी. कुछ घंटे पहले बदमाशों ने उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
- 18 मार्च- नूंह में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या कर दी गई. पीड़ित ने बताया कि वो अपने भाई हमीद के साथ गत 17 मार्च को शादी के कार्ड देकर सिंगलहेडी गांव से जमालगढ़ गांव के रास्ते होते हुए अपने घर नौगांवा राजस्थान की तरफ जा रहे थे. तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.
- 18 मार्च- बीती 11 मार्च को कर्ण गेट के पास कुछ युवकों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर चाकुओं से हमला किया था. जिसमें दीपक नामक युवक की मृत्यु हो गई थी और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
- 18 मार्च- पलवल के गन्नीकी गांव में दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे के ऊपर गोलियों से हमला कर दिया. हमले में पूर्व सरपंच की गोली लगने से मौत हो गई.
- 18 मार्च-पलवल के गांव गिनिका में लड़ाई के दौरान 52 वर्षीय केहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- नूंह में पुरानी रंजिश के चलते जेसीबी से कुचलकर युवक की हत्या
ये भी पढ़ें- करनाल में युवक की हत्या के तीन आरोपी किए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- पलवल के गन्नीकी गांव में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या