हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत की खबर का असर, पैरा खिलाड़ी को जल्द मिलेगा कैश अवॉर्ड - पैरा खिलाड़ी शैलेश जून कैश अवार्ड

ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से पैरा खिलाड़ी शैलेश जून को कैश अवॉर्ड ना मिलने की खबर दिखाई थी. जिस पर अब खेल मंत्री संदीप सिंह संज्ञान लिया है.

para player shailesh joon haryana
para player shailesh joon haryana

By

Published : Dec 26, 2019, 12:01 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश का नाम रोशन करने वाला एक पैरा खिलाड़ी अपने कैश अवार्ड व अपनी स्पेशल कैटेगरी को निर्धारित करवाने के लिए भटक रहा है. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था जिस पर अब हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह संज्ञान लिया है.

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए राशि जारी कर दी गई है और जो इनाम राशि पेंडिंग थी उसमें पेपर वर्क में कमी थी और कमी को दूर करके जल्द इनाम दे दिया जाएगा.

ईटीवी भारत की खबर का असर, पैरा खिलाड़ी को जल्द मिलेगा कैश अवार्ड.

ये भी पढ़ें: कैश अवॉर्ड और स्पेशल कैटेगरी के लिए दर-दर भटक रहा है पैरा खिलाड़ी

बता दें कि पैरा खिलाड़ी शैलेश जून अपना कैश अवार्ड व अपने जैसे खिलाड़ियों की हर लेवल पर कैटेगरी निर्धारित करवाने के लिए कई दिनों से जगह-जगह भटक रहा था. शैलेश ने बताया था कि मेडल लाने के बाद जो प्रदेश सरकार की ओर से कैश अवार्ड दिया जाता है उसे मिलने में 1 से 2 साल तक भी लग जाते हैं. जब वह पैसा आता है तो उसका सही उपयोग भी उस समय पर नहीं हो पाता.

अपनी उपलब्धि के बारे में बताते हुए शैलेश ने कहा था कि उन्होंने हरियाणा का नाम रोशन करते हुए एशियन गेम्स में कांस्य पदक हासिल किया था लेकिन इस सब के बावजूद कई तरह की परेशानियों के साथ-साथ प्रदेश से कैश अवार्ड लेने के लिए भी दर-दर भटकना पड़ रहा है. इसी मामले पर खेल मंत्री ने अब संज्ञान लेते हुए कमी को जल्द दूर करने की बात कही.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियां पूरी, 15 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details