चंडीगढ़: ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव (Ellenabad Bypoll) को लेकर एक तरफ पार्टियां तैयारी कर रही हैं. दूसरी तरफ इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) ने ऐलनाबाद सीट के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान भी कर दिया है. इनेलो ने फैसला लिया है कि ऐलनाबाद में अभय चौटाला (Abhay Chautala) ही चुनाव लड़ेंगे. इनेलो के इस फैसले पर अब बीजेपी (BJP) हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कर्णदेव कंबोज (Karandev Kamboj) ने इस फैसले पर हैरानी जताई और अभय चौटाला पर जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.
हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे कर्णदेव कंबोज (Karandev Kamboj) ने कहा कि अगर अभय चौटाला को फिर से चुनाव लड़ना था तो फिर उन्होंने ऐलनाबाद सीट से इस्तीफा दिया ही क्यों था. कंबोज ने कहा कि अभय चौटाला (Abhay Chautala) ने बिना मतलब के लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करने का काम किया है. इसलिए ऐलनाबाद की जनता को अभय चौटाला से पूछना चाहिए कि आखिर उन्होंने क्यों इस्तीफा दिया था और अब वो क्यों चुनाव लड़ना चाहते हैं.