चंडीगढ़: पिछले 36 घंटे से पंजाब हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ ब्लैकआउट से जूझ रही थी. आखिरकार हाई कोर्ट और प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कर्मचारी अपनी हड़ताल वापस लेने पर सहमत हो गए. हालांकि कुछ कर्मचारी अभी भी काम पर नहीं लौटे. शाम 4 बजे तक शहर के 80 फीसदी इलाकों में बिजली बहाल कर दी गई थी. बाकी अन्य इलाकों में भी बिजली जल्द बहाल कर दी जाएगी. बिजली आने से शहरवासियों की जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही है.
डीसी के साथ बैठक में बनी बात- हड़ताल पर बैठे बिजली कर्मचारियों और डीसी विनय प्रताप सिंह के साथ हुई बैठक में हड़ताल वापस लेने पर सहमति बनी. बैठक के बाद चंडीगढ़ बिजली कर्मचारी संघ (Chandigarh Electricity Union) के नेता सुभाष लांबा ने बताया कि बिजली यूनियन और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है. कर्मचारी काम पर वापस लौट जाएंगे.
हाई कोर्ट से फैसला आने तक नहीं होगा निजीकरण-बिजली विभाग के निजीकरण का मामला हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहा है. प्रशासन और बिजली यूनियन के बीच इस बात पर सहमति बनी की हाई कोर्ट से फैसला होने तक बिजली विभाग का निजीकरण नहीं किया जाएगा. इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से रोक दी जाएगी. हाई कोर्ट से जो भी फैसला आएगा उसके बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.
हड़तालियों पर होगी सख्त कार्रवाई- चंडीगढ़ में यूटी प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल सिंह ने बताया कि हड़ताल वापस लेने के बाद जो कर्मचारी बुधवार शाम 4 बजे तक ड्यूटी पर वापस आ गए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाएगी. जो लोग हड़ताल का हिस्सा बने रहेंगे उनके खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
व्यवस्था बहाल करने के लिए बुलाई गई थी सेना- धर्मपाल ने बताया कि मंगलवार देर रात ही चंडीगढ़ में बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए सेना को बुला लिया गया था. प्रशासन के आग्रह पर 1 घंटे में ही सेना के जवानों ने अपना काम शुरू कर दिया था. फिलहाल सेना के 100 से ज्यादा, पंजाब से 50, हरियाणा से 10, सरकारी कंपनी से 25 और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड से 10 कर्मचारी पहुंच चुके हैं.
सेक्टर 16-32 में बिजली कट की पुलिस कर रही जांच- चंडीगढ़ प्रशासन ने सेक्टर 16 और 32 में बिजली काटे जाने की घटना को भी गंभीरता से लिया है. इस मामले में पुलिस को जांच के आदेश दिए गए हैं. क्योंकि यहां मेडिकल कॉलेज है, जहां पर कोरोना वायरस से संक्रमित और आईसीयू में गंभीर मरीज दाखिल होते हैं. ऐसे में यहां की बिजली काटना अमानवीय है. पुलिस ने इस मामले में नामजद और बिना नाम के एक एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.