हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए 20 वर्ष तक बिजली शुल्क में मिलेगी छूट - उद्योगों में बिजली शुल्क पर छूट हरियाणा

हरियाणा में अधिक से अधिक उद्योगों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने हरियाणा इंटरप्राइजिज एंड एंप्लॉयमेंट पॉलिसी-2020 के तहत 20 साल तक बिजली शुल्क में छूट देने का फैसला लिया है.

electricity duty exemption for 20 years to attract industries in haryana
हरियाणा में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए 20 वर्ष तक बिजली शुल्क में मिलेगी छूट

By

Published : Nov 4, 2020, 9:46 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में अधिक से अधिक उद्योगों को आकर्षित करने के लिए उनको 'हरियाणा इंटरप्राइजिज एंड एंपलॉयमेंट पॉलिसी-2020' के तहत 20 साल तक बिजली-शुल्क में छूट दी जाएगी. पहले यह छूट केवल 10 वर्ष के लिए ही लागू थी. इसके अलावा, उन उद्योगों को 48 हजार प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष सब्सिडी दी जाएगी. जो हरियाणा के व्यक्तियों को अपने उद्योग में रोजगार देंगे, यह सब्सिडी 7 वर्ष तक जारी रहेगी.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 'स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स' की एवज में अधिकतम 10 वर्ष के लिए 100 फीसदी इन्वेस्टमेंट-सब्सिडी भी देकर निवेशकों को विशेष लाभ देने की दिशा में कदम उठाया गया है. धान की पराली व अन्य फसलों के अवशेषों के प्रबंधन के लिए लगाए जाने वाले उद्योगों के लिए भी इस पॉलिसी में विशेष छूट देने की योजना बनाई है ताकि राज्य बिजली के क्षेत्र में जहां आत्मनिर्भर बन सके.

वहीं प्रदूषण से देश एवं प्रदेश को छूटकारा मिल सकेगा. एचईईपी का प्रारूप फाइनल कर लिया गया है, जल्द ही इसे राज्य में लागू कर दिया जाएगा. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने आज 'हरियाणा इंटरप्राइजिज एंड एंपलॉयमेंट पॉलिसी-2020' से संबंधित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की.

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा तैयार की गई 'हरियाणा इंटरप्राइजिज एंड एंपलॉयमेंट पॉलिसी-2020' में जहां देश की 151 औद्योगिक एसोसिएशनों से सुझाव लिए गए हैं.

वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और राजस्थान समेत अन्य राज्यों की औद्योगिक नीतियों का भी अध्ययन किया गया है ताकि हरियाणा के लिए बनने वाली पॉलिसी सर्वोत्कृष्ट बनाई जा सके. ड्राफ्ट-पॉलिसी करीब एक महीने तक पब्लिक-डोमेन में अपलोड की गई ताकि स्टेकहोल्डर इसका अध्ययन कर अपने सुझाव दे सकें.

ये भी पढ़ें-कोरोना काल में आबकारी विभाग को मुनाफा, 258 करोड़ रुपए अतिरिक्त राजस्व मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details