हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में जुलाई से खुलेंगे स्कूल, तीन फेज में शुरू की जाएंगी कक्षाएं- शिक्षा मंत्री

कोरोना महामारी के कारण लगभग तीन महीनों से बंद पड़े प्रदेश के स्कूल जुलाई से खुलने वाले हैं. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि स्कूल खोलने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. केंद्र की गाइडलाइंस के हिसाब से हम जुलाई से स्कूल खोलने जा रहे हैं और प्रदेश में तीन फेज में स्कूल खोले जाएंगे.

haryana school open
kanwarpal gujjar

By

Published : Jun 3, 2020, 8:47 PM IST

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के पांचवे चरण यानि अनलॉक-1 को लेकर जारी की गई गाइडलाइंस के बाद हरियाणा सरकार जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेजा है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र को अभी प्रस्ताव भेजा है कि सभी नियमों की पालन के साथ ही स्कूल खोले जाएंगे और तीन फेज में जुलाई महीने से स्कूल खोलने पर विचार चल रहा है.

कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि केंद्र की ओर से कहा गया है कि स्कूल खोलने के मामले में प्रदेश सरकार को अपनी परिस्थिति के हिसाब से फैसला लेना है. जिसके मद्देनजर ये फैसला लिया गया है कि जुलाई के महीने से प्रदेश में तीन फेज में स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि 10वीं, 11वीं, 12वीं क्लास सबसे पहले खुलेंगी, छठी से नौवीं क्लास उसके बाद खुलेंगी और तीसरे फेज में पहली से पांचवी तक की क्लास खोली जाएंगी.

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि जुलाई से सभी नियमों की पालन के साथ स्कूल खोले जाएंगे.

ये भी पढ़ें-शिकंजा: चंडीगढ़ में इस साल मनमानी फीस नहीं बढ़ा पाएंगे प्राइवेट स्कूल

शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रयोग के लिए पहले डेमो स्कूल खोले जाएंगे जिनमें पहले दिन 50 प्रतिशत बच्चों को बुलाया जाएगा और दूसरे दिन बाकी के बच्चों को स्कूल में बुलाया जाएगा. इसके अलावा सुबह शाम आधे-आधे बच्चे बुलाने पर भी विचार किया जा रहा है. यही क्रम आगे बढ़ाया जाता रहेगा. कोरोना से जिस प्रकार से बचाव हो सकता है उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा और इसके लिए अब लोग भी खूब जागरूक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details