चंडीगढ़: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. संचालित सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 80.34 फीसदी रहा है और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 64.83 फीसदी रहा है. रिजल्ट पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि अच्छा रिजल्ट रहा है जिसके लिए छात्रों और अध्यापकों को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में 10वीं और 12वीं कक्षाओं का इससे भी बेहतर रिजल्ट आएगा ये उम्मीद करते हैं.
परीक्षार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय भी लिया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
गौरतलब है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपने परिणाम सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा जो परीक्षाएं दी गई है उनके एवरेज के आधार पर निकाला है. शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किया गया ये परिणाम अन्य वर्षो की तरह पूर्णतया मान्य है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सर्टिफिकेट पर कहीं भी कोविड-19 का मेंशन नहीं करेंगे. ऐसे में छात्र छात्राओं को कोई भी संदेह अपने परीक्षा परिणामों को लेकर नहीं रखना है.