हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शिक्षा विभाग ने जारी किया अध्यापकों के ऑनलाइन ट्रांसफर का शेड्यूल, जानिए कब तक किया जा सकता है आवेदन

शिक्षा विभाग की ओर से टीचर ट्रांसफर ड्राइव का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉक्टर अंशज सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक करते हुए ट्रांसफर ड्राइव का शेड्यूल जारी किया. इसके साथ ही रिक्त पदों और योग्य शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गयी है.

Schedule for Online Teacher Transfer in haryana
हरियाणा में टीचर का ऑनलाइन ट्रांसफर कार्यक्रम

By

Published : Aug 12, 2022, 9:22 PM IST

चंडीगढ़: सेकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अंशज सिंह के मुताबिक प्रिंसिपल, हेड मास्टर, ईएसएचएम और टीजीटी 13 अगस्त से 16 अगस्त रात 12 बजे तक अपनी पसंद के अनुसार स्कूलों के ऑप्शन भर सकते हैं. अंशज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के सामने कोर्ट केस, रेशनेलाइजेशन और कई तकनीकी चुनौतियां थी जिसकी वजह से प्रक्रिया को पूरा करने में समय लगा. फिलहाल विभाग की ओर से टीचर ट्रांसफर ड्राइव (Online Teacher Transfer drive in haryana) से सम्बंधित लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं.

रेशनेलाइजेशन, रिक्त पदों की सूची और योग्य शिक्षकों की सूची भी तैयार कर ली गयी हैं. शिक्षकों की ओर से मनपसंद स्कूलों के ऑप्शन भरे जाने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी कर दिए जाएंगे. गौरतलब है कि इस ट्रांसफर ड्राइव के बाद गेस्ट टीचर्स को भी सुविधानुसार एडजेस्ट किया जाएगा. आगामी एक दो दिन में ही प्राइमरी शिक्षकों की भी वरीयता अनुसार तबादला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

हरियाणा सरकार ने सरकारी विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया लागू की है. पहले ये पॉलिसी 500 कर्मचारियों वाले विभागों पर लागू हुई थी. बाद में 300 कर्मचारियों वाले विभागों में भी इसे लागू कर दिया गया. इसके बाद एक और संशोधन करते हुए सरकार ने उन विभागों में कर्मचारियों के ऑनलाइन ट्रांसफर का आदेश भी जारी कर दिया गया जिसमें कम से कम 80 कर्मचारी हैं. ऑनलाइन तबादला नीति के तहत कर्मचारी को अपन पसंद के केंद्र चुनने के विकल्प दिये जाते हैं. इसमें नवविवाहिता और हाल में तलाकशुदा हुई महिलाओं को मनपसंद पोस्टिंग देने का भी प्रवाधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details