हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

E Vidhansabha Haryana: 8 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, पहली बार दिखेगी ई-विधानसभा की झलक - हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 2022

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 8 अगस्त से शुरू होगा. 8 अगस्त को 2 बजे से सत्र की शुरुआत होगी. इस मानसून सत्र में हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह डिजिटल होगी. सदन के अंदर ई-विधानसभा (E Vidhansabha Haryana) की झलक दिखेगी. हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगा होगा. कार्यवाही से संबंधित हर जानकारी इसी टैबलेट में मौजूद होगी.

E Vidhansabha Haryana
E Vidhansabha Haryana

By

Published : Aug 6, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 10:10 AM IST

चंडीगढ़: इस बार हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही बदली-बदली नजर आएगी, क्योंकि विधानसभा के अंदर इस बार बहुत सारे बदलाव हुए हैं. हरियाणा की विधानसभा अब ई-विधानसभा हो चुकी है. यानि मानसून सत्र से विधानसभा की कार्यवाही पूरी तरह डिजिटल (Haryana Vidhan Sabha went digital) हो गई है. हालंकि इस बार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में एप्पल टैब के साथ-साथ पेपर भी मौजूद रहेगा क्योंकि कई विधायक अभी डिजिटल व्यवस्था से परिचित नहीं हैं.

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता (Gyan chand gupta) ने कहा कि 8 अगस्त को हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने जा रहा है. यह सत्र ऐतिहासिक होगा. यह सत्र ई-विधान से चलेगा. उन्होंने कहा कि 17 महीने पहले हमने यह प्रयास शुरू किया था जो आज साकार हो रहा है. पहले यह 12 करोड़ का प्रोजेक्ट था. लेकिन आज हमने इस प्रोजेक्ट को 8.5 करोड़ में पूरा किया है. 15 विधानसभाओं ने एमओयू साइन किया था, जिसमें से मात्र 3 विधानसभाओं ने कार्य शुरू किया है. जिसमे हरियाणा भी एक है.

8 अगस्त से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, पहल बार दिखेगी ई विधानसभा की झलक

विधायकों और कर्मचारियों को ई विधानसभा की जानकारी और प्रशिक्षण देने के लिए विधानसभा में ई सेवा केंद्र भी काम कर रहा है. जहां विधायक इसके संबंध में खुद को प्रशिक्षित कर सकते हैं. हमारी कोशिश है कि 1 साल के अंदर हरियाणा विधानसभा को पूरी तरह ई विधानसभा में तब्दील कर दिया जाये. अगले सत्र तक विधानसभा की कार्यवाही कम से कम 50 फीसदी पेपरलेस करने का लक्ष्य है. ज्ञान चंद गुप्ता, स्पीकर, हरियाणा विधानसभा.


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 8 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई विधानसभा की शुरुआत करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी भी अपना संदेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देंगे. उसी दिन ई-विधानसभा की शुरुआत के बाद विधायकों के लिए मॉक सेशन रखा जायेगा. हमारी कोशिश है कि सभी विधायक ई-विधानसभा की कार्यशैली से पूरी तरह अवगत हो जायें.

पहले एक सीट पर एक माइक हुआ करता था, लेकिन अब एक सीट पर दो माइक लगे हुए हैं. जिनकी हाइट भी बढ़ाई गई है. हर विधायक की सीट पर एप्पल का टैब लगा होगा. इस टैबलेट में विधानसभा की सभी जानकारी मुहैय्या कराई गई है. कार्यवाही, प्रश्न और विधेयक से संबंधित सभी सूचना इसमें उपलब्ध होगी. इस बार विधानसभा के अंदर चार बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई हैं. इसके इलावा विधायकों की सहायता के लिए एक अधिकारी भी नियुक्त होगा. जो विधानसभा की कार्यवाही में उनकी मदद करेगा.

हर विधायक की सीट पर होगा टैब.

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र इस बार 3 दिन चलेगा. मानसून सत्र के लिए अभी 250 तारांकित और 197 अतारांकित प्रश्नों की सूचनाएं विधान सभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं. 2 गैर सरकारी संकल्पों की सूचनाएं भी मिली है. 29 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 3 कार्य स्थगन प्रस्ताव, 1 लघु अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं भी मिली हैं.

देश की 5वीं विधानसभा होगी डिजिटल- हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि विधानसभाओं का पूरा सिस्टम डिजिटल और पेपरलेस किया जाए. हरियाणा विधानसभा ने इसी दिशा में कदम बढ़ाया है. इसके लिए 60 प्रतिशत खर्च हरियाणा सरकार करेगी जबकि 40 प्रतिशत खर्च संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बहुत सी विधानसभाएं डिजिटल हो चुकी हैं. इनमें हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और उत्तर प्रदेश की विधानपरिषद शामिल हैं. हमारा प्रयास है कि हम भी इसमें पीछे न रहें.

ई-विधानसभा के लिए हरियाणा विधानसभा द्वारा बढ़ाया गया कदम मील का पत्थर साबित होगा. आज सारी दुनिया डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रही है. आज कंप्यूटर के युग ने जीवन को सरल कर दिया है. सभी विभागों में कंप्यूटर से कार्य हो रहा है. हमें नई पीढ़ी के साथ चलना है तो कंप्यूटर का इस्तेमाल करना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनियाभर के एप्लीकेशन हमारे फोन में हैं. इसी तरह हमें ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) को भी सीखना है. मनोहर लाल, मुख्यमंत्री, हरियाणा

ई विधानसभा

दूसरे राज्यों की विधानसभा भी जुड़ेगी नीवा एप्लीकेशन से- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (नीवा) के माध्यम से हम हरियाणा की विधानसभा ही नहीं बल्कि लोकसभा के साथ-साथ दूसरे राज्यों की विधानसभाओं के कामकाज को भी देख सकते हैं. इसके साथ ही दूसरी विधानसभाओं के कामकाज से तुलना भी कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा में पेश किए जाने वाले बिल, नोटिफिकेशन, प्रश्न-उत्तर आदि के बड़े-बड़े कागज के बंडल उठाकर लेकर जाते थे लेकिन अब ये सभी हमारे टैबलेट की स्क्रीन पर मौजूद होगा. उन्होंने जोर दिया कि ई-विधानसभा की कार्यप्रणाली को सभी विधायकों की सीट पर बैठाकर एक मॉक ई-सेशन के माध्यम से करवाया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- 3 दिन का होगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, बीएसी की बैठक में हुआ फैसला

Last Updated : Aug 7, 2022, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details