चंडीगढ़: कोरोना महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं सील करने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर हरियाणा सरकार गंभीर है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली से आवाजाही के कारण दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ हम सबको मिलकर व्यवस्थाएं स्थापित करनी चाहिए, जिसको लेकर हरियाणा तैयार है.
उन्होंने कहा कि बॉर्डर को लेकर हरियाणा, यूपी और दिल्ली तीनों राज्य मिलकर आगे बढ़ें ताकि कोरोना महामारी से मिलकर लड़ा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए हमें सख्ती और समझदारी दोनों दिखाने की जरूरत है. तीनों राज्य इस विषय पर अपना एक-एक उच्च अधिकारी चुनें और फिर आवाजाही के लिए पास आदि सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकि 8 जून तक व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके.
आरोग्य सेतु एप से जारी हो मूवमेंट पास
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सभी राज्य गंभीर हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं. दिल्ली में आवाजाही के लिए हरियाणा की ओर से पहले से ही पोर्टल बनाया हुआ है और इसके अलावा 17 राज्यों के लिए केंद्र द्वारा भी एक पोर्टल चल रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि हमें पास के लिए नई व्यवस्था स्थापित करने की बजाय इन पोर्टलों को और बेहतर बनाना चाहिए. इसी तरह आरोग्य सेतु एप में भी सुधार करके एक राज्य से दूसरे की आवाजाही को आसान करना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि जैसे कोरोना नेगेटिव लोगों को मूवमेंट के लिए छूट देनी चाहिए.