हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दिल्ली-हरियाणा-यूपी मिलकर बनाए व्यवस्था, आरोग्य सेतु से पास करें जारी- उपमुख्यमंत्री - दुष्यंत चौटाला बयान दिल्ली बॉर्डर सील

कोरोना संकट के कारण दिल्ली के बॉर्डर सील हैं, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास बनाने का निर्देश दिया है. इस पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस विषय पर हरियाणा सरकार गंभीर है और दिल्ली-हरियाणा-यूपी को मिलकर बेहतर व्यवस्था स्थापित करनी चाहिए. साथ ही आरोग्य सेतु से पास जारी करने पर भी विचार किया जाए.

dushyant chautala
dushyant chautala on border sealing

By

Published : Jun 4, 2020, 8:51 PM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के कारण दिल्ली-एनसीआर की सीमाएं सील करने पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर हरियाणा सरकार गंभीर है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली से आवाजाही के कारण दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. कोरोना के खिलाफ हम सबको मिलकर व्यवस्थाएं स्थापित करनी चाहिए, जिसको लेकर हरियाणा तैयार है.

उन्होंने कहा कि बॉर्डर को लेकर हरियाणा, यूपी और दिल्ली तीनों राज्य मिलकर आगे बढ़ें ताकि कोरोना महामारी से मिलकर लड़ा जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए हमें सख्ती और समझदारी दोनों दिखाने की जरूरत है. तीनों राज्य इस विषय पर अपना एक-एक उच्च अधिकारी चुनें और फिर आवाजाही के लिए पास आदि सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकि 8 जून तक व्यवस्थाओं को सुधारा जा सके.

आरोग्य सेतु एप से जारी हो मूवमेंट पास

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सभी राज्य गंभीर हैं, लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं. दिल्ली में आवाजाही के लिए हरियाणा की ओर से पहले से ही पोर्टल बनाया हुआ है और इसके अलावा 17 राज्यों के लिए केंद्र द्वारा भी एक पोर्टल चल रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि हमें पास के लिए नई व्यवस्था स्थापित करने की बजाय इन पोर्टलों को और बेहतर बनाना चाहिए. इसी तरह आरोग्य सेतु एप में भी सुधार करके एक राज्य से दूसरे की आवाजाही को आसान करना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देकर कहा कि जैसे कोरोना नेगेटिव लोगों को मूवमेंट के लिए छूट देनी चाहिए.

वर्क फ्रॉम होम के लिए करें प्रेरित

उन्होंने कहा कि बॉर्डर खोलने और न खोलने को लेकर सभी राज्यों के अलग-अलग सुझाव हैं. डिप्टी सीएम ने अपना सुझाव रखते हुए कहा कि हमें बॉर्डर को सामाजिक दूरी को मद्देनजर रखते हुए बेहतर व्यवस्थाओं के साथ सीमित लोगों के लिए खोलना चाहिए. इसके अलावा हमें आवाजाही वाले कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के प्रति प्रेरित करना चाहिए. बीते दिनों दिल्ली बॉर्डर सील करने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में आवाजाही के कराण निरंतर गुरुग्राम, झज्जर, सोनीपत और फरीदाबाद में मामले बढ़ रहे थे. इसके मद्देनजर प्रदेश सरकार ने तीन अधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली आने-जाने के लिए पास की सुविधा उपलब्ध करवाई है.

ये भी पढ़ें-PTI शिक्षकों के समर्थन में उतरा सर्व कर्मचारी संघ, बहाली की मांग करते हुए किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि अब हरियाणा, यूपी, दिल्ली को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए और सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अनलॉक-2 से पहले उचित व्यवस्थाएं स्थापित करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि कोरोना महामारी में राज्य सरकार ने ई-पास के जरिए उद्योगों को वापस सुचारू किया. अब सीमित लोगों के लिए ई-पास सुविधा बेहतर बनाई जाए इसके लिए दिल्ली-हरियाणा-यूपी को मिलकर बेहतर व्यवस्था स्थापित करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details