हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राज्यपाल से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, विश्वविद्यालयों में अनुसंधान कार्य शुरू कराने पर चर्चा - हरियाणा राज्यपाल न्यूज

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में अनुसंधान कार्य शुरू कराने को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की.

Dushyant Chautala met Governor to start research work in state universities
राज्यपाल से मिले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, विश्वविद्यालयों में अनुसंधान कार्य शुरू कराने पर चर्चा

By

Published : Jun 10, 2020, 10:20 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके साथ कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को अवगत कराते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते विश्वविद्यालयों में कृषि और पशुपालन पर हो रहे शोध कार्यों पर विपरीत असर पड़ा है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद विश्वविद्यालयों में खासकर स्नातकोत्तर और पीएचडी करने वाले शोध के छात्रों के लिए प्रयोगशालाएं खुलवाना जरूरी है, ताकि उनकी अब तक की रिसर्च व्यर्थ ना जाए. वहीं राज्यपाल से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आज तमाम विश्वविद्यालय बंद हैं और इसके चलते सभी रिसर्च कार्य बाधित हो रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इस विषय पर पिछले दिनों छात्र इकाई इनसो की एक बैठक बुलाकर छात्रों के साथ चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति राज्यपाल हैं, इसलिए विश्वविद्यालयों में बाधित हुए शोध कार्यों और उनके कृषि और पशुपालन क्षेत्र में पड़े प्रभावों को राज्यपाल के संज्ञान में लाया गया.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में पिछले 24 घंटों में मिले 80 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल संख्या हुई 940

उन्होंने कहा कि खासकर स्नातकोत्तर और पीएचडी करने वाले शोध के छात्रों को विश्वविद्यालयों में वापस लाना जरूरी है. क्योंकि बाधित शोध के कारण शोधकर्ताओं की सालों की मेहनत बेकार जा सकती है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस विषय पर उनकी हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर से भी चर्चा हुई है. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details