चंडीगढ़ः हरियाणा की राजनीति में इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला(op chautala) का नाम गर्मी पैदा कर रहा है. वो जब से तिहाड़(tihar jail) से बाहर आये हैं तब से उनके बारे में रोजाना कुछ ना कुछ खबर बन रही है. मंगलवार को जब चंडीगढ़ में ओपी चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उनसे एक बार फिर उनके पोते और जन नायक जनता पार्टी(JJP) चलाने वाले दुष्यंत चौटाला(Dushyant chautala) को लेकर सवाल पूछा गया. हालांकि पहले जब भी ओपी चौटाला से दुष्यंत चौटाला के बारे में सवाल पूछा जाता था वो टाल जाते थे, लेकिन इस बार उन्होंने जवाब दिया.
इस सवाल पर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़े खीझे जरूर लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि इनेलो(INLD) की विचारधारा में जो भी विश्वास रखता है, वो पार्टी में आ सकता है, फिर चाहें वो दुष्यंत चौटाला हों या किसी दूसरी पार्टी का कोई नेता. ओपी चौटाला के ये बयान इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि इससे पहले जब भी उनसे दुष्यंत चौटाला पर सवाल किया गया वो या तो टाल गये या बेहद गुस्से में रहे.
दुष्यंत चौटाला को लेकर ओपी चौटाला की नाराजगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहले वो खुलकर दुष्यंत चौटाला को गद्दार कहते थे. उसके बाद उन्होंने दुष्यंत चौटाला पर बात ही करना बंद कर दिया.