चंडीगढ़: प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों को लेकर हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में हर छात्र तक डुअल डेस्क (dual desk in haryana school) पहुंचाने और इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने की दिशा में करनाल और यमुनानगर में पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद अब दूसरे चरण में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद सभी जिलों से कुल 52 ब्लॉकों का चयन किया है, जिनमें डुअल डेस्क और निर्माण कार्य किये जायेंगे.
डुअल डेस्क और इंफ्रास्ट्रक्चर योजना (Dual desk and infrastructure plan) के बारे में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी नंदकिशोर वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर की घोषणा पर कार्य करते हुए विभाग प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में हर छात्र तक डुअल डेस्क पहुंचाया जाएगा और हर स्कूल में आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य और दूसरी जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी.