चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना के केस तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हरियाणा में डीआरडीओ दो कोविड अस्पताल बनाने जा रहा है. जिसमें से एक अस्पताल पानीपत और दूसरा हिसार में बनाया जाएगा. दोनों अस्पतालों में 500-500 बेड की सुविधा होगी.
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि हरियाणा में वैसे तो बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. लेकिन फिर भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में डीआरडीओ की मदद से स्पेशल कोविड केयर अस्पताल बनाए जाएंगे. जिसके बाद अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि भी कर दी.
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी भी दी है कि वेस्टर्न कमांड को डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए कह दिया गया है. साथ ही इन कोविड केयर अस्पातालों का काम भी तुरंत प्रभाव से शुरू कर दिया गया है.