चंडीगढ़:सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में जल्दी ही नगर निगम चुनाव होने वाले हैं. इसी को देखते हुए चंडीगढ़ शहर में आज नगर निगम चुनाव के लिए ड्रॉ निकाला गया. चुनाव आयोग की ओर से निकाले गए ड्रॉ में अलग-अलग वार्डों में महिलाओं और 80 उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं. चंडीगढ़ शहर के 16 वार्डों के लिए ड्रॉ निकाला गया. जिनमें से 9 वार्ड जनरल महिलाओं और 7 एससी उम्मीदवारों (तीन एससी महिलाएं शामिल) के लिए रिज़र्व रखे गए हैं.
दिसंबर महीने में चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर के साथ प्रचार में लगी हुई हैं. चंडीगढ़ में अभी तक कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल मुख्य तौर पर चुनाव लड़ती आई हैं, जबकि इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव में हाथ आजमाने वाली है. लिहाजा नगर निगम चुनाव के ड्रॉ निकलने के बाद शहर में चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़नी शुरू हो गई हैं.
खास बात ये है कि इस बार चंडीगढ़ शहर के 35 वार्डों पर चुनाव होगा, जबकि इससे पहले 26 वार्डों पर चुनाव होता था. वहीं चुनाव आयोग पहले ही तय कर चुका है कि ड्रॉ के बाद नवंबर के अंतिम दिनों में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. ऐसे में मतदान 12 से 15 दिसंबर के बीच होगा. इस बार आयोग ने मतदान केंद्रों की संख्या 445 से बढ़ाकर 700 कर दी है. वार्ड की संख्या भी 26 से बढ़कर 35 हो गई है, क्योंकि सभी गांव नगर निगम में शामिल हो गए हैं.