हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

PGI चंडीगढ़ के नए निदेशक होंगे डॉ. विवेक लाल, केंद्र सरकार ने जारी किए आदेश

पीजीआई के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर विवेक लाल को पीजीआई चंडीगढ़ का नया निदेशक (Vivek Lal New Director of PGI Chandigarh) बनाया गया है. भारत सरकार ने 36 वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल में से प्रो. विवेक लाल के नाम पर अंतिम मुहर लगाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. प्रो. विवेक लाल पीजीआई न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड हैं. उनकी पहचान देश के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट के नाम से है.

New Director of Chandigarh PGI
चंडीगढ़ पीजीआई के नए निदेशक

By

Published : May 6, 2022, 3:14 PM IST

चंडीगढ़:पीजीआई के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर विवेक लाल को पीजीआई चंडीगढ़ का नया निदेशक (New Director of Chandigarh PGI ) बनाया गया है. भारत सरकार ने 36 वरिष्ठ डॉक्टरों के पैनल में से प्रो. विवेक लाल के नाम पर अंतिम मुहर लगाते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. प्रो. विवेक लाल पीजीआई न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड हैं. उनकी पहचान देश के जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट के नाम से है. पीजीआई निदेशक पद के लिए 17 से 19 जनवरी के बीच इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी हुई थी. इन 32 डॉक्टराें और प्रोफसरों में से 70 फीसद ने दिल्ली में उपस्थित होकर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के समक्ष इंटरव्यू दिया था. जबकि बाकी उम्मीदवारों ने ऑनलाइन माध्यम के जरिए इंटरव्यू दिया था.

गौरतलब है कि पीजीआई के पूर्व निदेशक प्रोफेसर जगत राम के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो गए थे. इससे पहले सात डॉक्टरों के नाम डायरेक्टर की रेस में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे. इनमें सीनियर डॉक्टरों में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर के हेड प्रोफेसर सुरजीत सिंह, कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर यशपॉल शर्मा, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर विवेक लाल, न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर एसके गुप्ता, इंटरनल मेडिसिन के प्राेफेसर संजय जैन, यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एसके सिंह और प्रोफेसर नरेश पांडा हेड ईएनटी डिपार्टमेंट का नाम शामिल था.

पीजीआइ के पूर्व डायरेक्टर प्रो. जगत राम के सेवानिवृत होने के बाद पीडियाट्रिशियन प्रो. सुरजीत सिंह को कार्यकारी डायरेक्टर बनाया गया था. कई महीने से प्रो. सुरजीत ही यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पहले तीन नाम फाइनल किए गए थे. उसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय ने नाम पर अपनी मुहर लगाई गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की मुहर लगने के बाद इन तीन उम्मीदवारों में से एक का नाम चयन करने के लिए पीएमओ को प्रस्ताव भेजा गया था. पीएमओ ने प्रो. विवेक लाल के नाम को फाइनल कर उन्हें डायरेक्टर (Vivek Lal New Director of PGI Chandigarh) बनाया है.

ये भी पढ़े:तेजिंदर बग्गा का हुआ है अपहरण, पंजाब पुलिस ने परिवार से की बदसलूकी- बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details