हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मिसेज यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता में फर्स्ट रनरअप रही चंडीगढ़ की डॉक्टर विभा - mrs united nation

डॉक्टर विभा ने देश का गौरव बढ़ाया है और अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता मिसेज यूनाइटेड नेशन में फर्स्ट रनर अप का ताज जीता है.

डॉक्टर विभा ने प्रदेश का गौरव बढ़ाया

By

Published : Nov 10, 2019, 4:58 PM IST

चंडीगढ़:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं में चंडीगढ़ की डॉक्टर विभा का नाम भी जुड़ गया है. डॉक्टर विभा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मिसेज यूनाइटेड नेशन में फर्स्ट रनर अप का ताज जीता है.

कई देशों की महिलाओं ने लिया हिस्सा
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में पहली बार हुआ था. पिछले 15 सालों से यह प्रतियोगिता दुनिया के अलग-अलग देशों में आयोजित की जाती रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, जमैका, साउथ अफ्रीका, केन्या, कजाकिस्तान, रूस, अमेरिका और किर्गिस्तान समेत अन्य कई देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था.

चंडीगढ़ की डॉक्टर विभा ने जीता मिसेज यूनाइटेड नेशन का ताज

डॉक्टर विभा ने जीता फर्स्ट रनर अप का खिताब
इस प्रतियोगिता में डॉक्टर विभा ने फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया. डॉक्टर विभा ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने कभी भी किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था. बल्कि शादी के बाद भी उन्होंने कभी इस सोचा नहीं था कि वह कभी मॉडलिंग में जाएंगी या किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. लेकिन उनके दोस्तों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने की सोची और इसी तरह उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

'महिलाएं अगर ठान लें तो कुछ भी कर सकती हैं'
उन्होंने कहा कि उनका 8 साल का बेटा भी है. क्लीनिक और घर के कामकाज से वक्त निकालकर उन्होंने मॉडलिंग करियर की तरफ ध्यान देना शुरू किया और कुछ ही समय में एक बड़ी प्रतियोगिता में वो फर्स्ट रनर अप रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं जो भी करना चाहती हैं उन्हें करना चाहिए. समाज के डर से उन्हें घर में बंद होकर नहीं बैठना चाहिए.

'सपनों को पूरा करने की नहीं होती कोई उम्र'
उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोई उम्र नहीं होती. वो जब चाहे अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं. मैंने भी इसी सोच के साथ अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की और आज मुझे एक नया मुकाम हासिल हुआ है. लेकिन इसमें मेरे पति और मेरे ससुराल वालों का पूरा सहयोग मुझे मिला है.

ये भी पढ़ें: भारत में बाबर ने यहां बनाई थी सबसे पहले मस्जिद, आज गुमनामी में बर्बाद हो रही है!

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details