चंडीगढ़:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाली महिलाओं में चंडीगढ़ की डॉक्टर विभा का नाम भी जुड़ गया है. डॉक्टर विभा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मिसेज यूनाइटेड नेशन में फर्स्ट रनर अप का ताज जीता है.
कई देशों की महिलाओं ने लिया हिस्सा
आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन भारत में पहली बार हुआ था. पिछले 15 सालों से यह प्रतियोगिता दुनिया के अलग-अलग देशों में आयोजित की जाती रही है. इसमें ऑस्ट्रेलिया, जमैका, साउथ अफ्रीका, केन्या, कजाकिस्तान, रूस, अमेरिका और किर्गिस्तान समेत अन्य कई देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया था.
डॉक्टर विभा ने जीता फर्स्ट रनर अप का खिताब
इस प्रतियोगिता में डॉक्टर विभा ने फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया. डॉक्टर विभा ने बताया कि शादी से पहले उन्होंने कभी भी किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया था. बल्कि शादी के बाद भी उन्होंने कभी इस सोचा नहीं था कि वह कभी मॉडलिंग में जाएंगी या किसी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. लेकिन उनके दोस्तों के कहने पर उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने की सोची और इसी तरह उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.