हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो घबराएं नहीं, यहां जानिए बिना पहचान पत्र के कैसे डलेगा वोट - haryana assembly election 2019

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. पूरे प्रदेश में एक साथ मतदान होना है जिसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार है. जागो वोटर जागो सीरीज में हम आपको बता रहे हैं कि मतदाता पहचान पत्र न होने पर भी आप किन कागजातों से वोट डाल सकते हैं.

voting document

By

Published : Oct 17, 2019, 6:57 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 12:05 AM IST

चंडीगढ़ःदुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र हिन्दुस्तान के एक राज्य हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसमें मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कई तरह के प्रयास कर रहा है. ईटीवी भारत भी आपसे मतदान की अपील करता है और कुछ जानकारियां आपको दे रहा है, ताकि आपको वोट डालने में कोई दिक्कत न हो.

यहां जानिए बिना पहचान पत्र के कैसे डलेगा वोट

पहले मतदान फिर जलपान
लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट डालना इसलिए जरूरी है ,क्योंकि ये वोट आम आदमी का सबसे बड़ा अधिकार है. जिसका इस्तेमाल करने का मौका पांच साल में एक बार मिलता है. इसीलिए ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि आप वोट जरूर करें ताकि प्रदेश के साथ-साथ देश का भी भविष्य उज्जवल हो. लेकिन अगर आपका मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल रहा है. घर में या कहीं बाहर गुम हो गया है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है और भी कई कागजात हैं. जिनके जरिए आप मतदान कर सकते हैं.

हरियाणा में मतदाताओं की पूरी जानकारी

इन डॉक्यूमेंट के जरिए किया जा सकता है वोट
अगर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं और आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो आप निम्नलिखित कागजों द्वारा भी वोट डाल सकते हैं.

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटो के साथ पेंशन के कागज
  • श्रम मंत्रालय की स्कीम में जारी स्मार्ट कार्ड
  • विधायक या सांसदों को जारी किए जाने वाले आधिकारिक कार्ड
  • केंद्र सरकार, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटो वाला सर्विस आईडी कार्ड
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की ओर से जारी पासबुक
    हरियाणा विधानसभा चुनाव का पूरा कार्यक्रम

ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में 3 पार्टियों को अशोक तंवर ने दिया समर्थन, आखिर क्या है रणनीति ?

Last Updated : Oct 18, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details