हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में जलभराव वाले इलाकों से तुरंत पानी निकालने का इंतजाम करें जिला प्रशासन- डिप्टी सीएम

हिसार जिले (Hisar) में कई जगह बेमौसम बारिश और ड्रेन के ओवरफ्लो के कारण फसलों में पानी (Water Logging) भरा हुआ है. इसलिए इन गांव के लोगों ने डिप्टी सीएम से मदद की गुहार लगाई है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने हिसार डीसी को ऐसे इलाकों से तुरंत पानी निकालने के निर्देश दिए हैं.

District administration should make arrangements for immediate removal of water from waterlogged areas in Haryana
हरियाणा में जलभराव वाले इलाकों से तुरंत पानी निकालने का इंतजाम करें जिला प्रशासन- डिप्टी सीएम

By

Published : Sep 28, 2021, 7:50 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के विभिन्न जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain in Haryana) के बाद कई जगह जलभराव (Water Logging) की शिकायतें मिली हैं. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने हिसार जिले के उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि जिले के जिन-जिन गांवों में बेमौसमी बारिश व ड्रेन के ओवरफ्लो होने से फसलों में पानी ठहरा हुआ है. उस क्षेत्र का दौरा करके रिपोर्ट बनाकर भेजें.

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने मंगलवार को हिसार (Hisar) जिले के गांव उगालन, पेटवाड़, गुराणा, सीसर खरबला आदि गांवों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की और बताया कि उनके गांवों के किसानों के खेतों में हाल ही में ज्यादा बारिश होने से फसलों में पानी ठहरा हुआ है. जिससे फसलें खराब होने की स्थिति में हैं. उगालन गांव की पंचायत ने बताया कि उनके गांवों में ड्रेन के ओवरफ्लो होने के कारण भी काफी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, अगर पानी की निकासी नहीं हुई तो फसलों को भारी नुकसान होगा.

दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने किसानों की समस्या को ध्यान से सुना और हिसार जिला उपायुक्त को तुरंत निर्देश दिए कि वे अपने अधिकारियों के साथ जलभराव व पानी ठहराव वाले क्षेत्रों का दौरा करें और रिपोर्ट बनाकर जल्द भेजें. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों से बारिश के रूके हुए पानी को निकालने के लिए बेशक अतिरिक्त मोटरें लगानी पड़े, जल्द से जल्द पानी की निकासी की जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर हरियाणा के किसी जिले में मोटर नहीं है तो पंजाब, दिल्ली या अन्य स्थान से मोटर लाकर इस क्षेत्र के पानी की निकासी की जाए.

ये भी पढ़ें-चरखी दादरी में घरों से लेकर खेतों तक जमा कई फीट पानी, अधिकारियों ने हाथ खड़े किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details