चंडीगढ़: यूटी और मोहाली के बीच सीमा विवाद खड़ा हो गया है. सेक्टर-63 के रहने वाले कुछ निवासी सेक्टर की कुछ जगह को चंडीगढ़ की जगह बता रहे हैं और मोहाली प्रशासन पर चंडीगढ़ की जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि नक्शे के हिसाब से जो जगह चंडीगढ़ की है उस पर मोहाली प्रशासन कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
गुरुवार को निर्माण कार्य के दौरान हुआ हंगामा
गुरुवार को जब उस विवादित जगह पर मोहाली प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य शुरू करवाने की कोशिश की गई तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. जब हमने चंडीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था इस पूरे इलाके की पैमाइश की जाएगी और नक्शे के हिसाब से जो इलाका चंडीगढ़ की सीमा में आता होगा, वहां पर मोहाली प्रशासन को कोई भी निर्माण कार्य करने नहीं दिया जाएगा.