चंडीगढ़: किसान आंदोलन को लेकर इनसो अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला का बयान सामने आया है. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार के सामने अपनी बात रख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों को ओर समस्या ना हो. इसको लेकर केंद्र सरकार को 3 दिसंबर का इंतजार न करके. आज ही किसानों के संगठन को बुलाकर उनके साथ सकार्तमक बातचीत की जाए. किसानों के भ्रम और शंकाओं को दूर करने का काम किया जाए और किसान भाईयों को इन सभी समस्याओं से निजात दिलाई जाए.