चंडीगढ़: दिग्विजय सिंह चौटाला हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्विरोध प्रधान चुने गए (Digvijay Chautala elected unopposed) हैं. रोहतक में आयोजित हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्पेशल गवर्निंग बॉडी की बैठक में दिग्विजय चौटाला को हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. नई जिम्मेदारी मिलने पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि देश में हैंडबॉल को नई पहचान दिलाने की दिशा में काम किया (Digvijay Chautala President of Handball Federation of India) जाएगा.
ये रहेंगी प्राथमिकताएं:चौटाला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करवाना (Priorities of Digvijay Chautala) रहेंगी. दिग्विजय ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर खेल सुविधा मुहैया करवाना और नए खेल स्टेडियमों का निर्माण और उनके सुधार पर उनका पूरा फोकस रहेगा. दिग्विजय चौटाला हरियाणा राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के भी अध्यक्ष हैं और इसी वर्ष उनकी देखरेख में सिरसा में 50वीं सीनियर नेशनल पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन करवाया गया (Senior National Men Handball Championship) था.