हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

डीएचबीवीएन का उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच गुरुग्राम में हुआ शिफ्ट - DHBVN consumer grievance redressal platform news

डीएचबीवीएन के बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच का पूरा रिकॉर्ड गुरुग्राम शिफ्ट हो गया है. सीजीआरएफ का कार्यालय सेक्टर 16, महरौली रोड, गुरुग्राम में बनाया गया है.

dhbvn
dhbvn

By

Published : Mar 23, 2021, 3:16 PM IST

चंडीगढ़: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) का कार्यालय अब पूर्णतय गुरुग्राम शिफ्ट हो गया है. एनसीआर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

खास बात ये है कि हरियाणा में बिजली वितरण का कार्य दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) के पास है. दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सीजीआरएफ का ऑफिस पहले हिसार में था, लेकिन जब कुछ माह पहले सीजीआरएफ के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, उसी समय एचईआरसी की ओर से निर्देश था कि सीजीआरएफ का कार्यालय अब गुरुग्राम में होगा. वैसे सीजीआरएफ की टीम गुरुग्राम में ही बैठ रही थी, लेकिन उनका रिकॉर्ड हिसार में ही था.

ये भी पढ़े- जानकारीः अब घर बैठे खाता खोलेंगे डाक विभाग के अधिकारी, सभी योजनाएं पहुंचेंगी आपके द्वार

अब 18 मार्च से सीजीआरएफ का पूरा रिकॉर्ड गुरुग्राम शिफ्ट हो गया है. सीजीआरएफ का कार्यालय सेक्टर 16, महरौली रोड, गुरुग्राम में बनाया गया है. हालांकि, सीजीआरएफ की टीम हर बिजली सर्कल में जाकर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत सुनती है. जिस सर्कल में सीजीआरएफ की टीम जाती है, वहां के बिजली उपभोक्ताओं को इस सबंध में अवगत कराया जाता है.

डीएचबीवीएन में फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम-1, गुरुग्राम-2, नारनौल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा और जींद सहित 11 सर्कल हैं. इन सभी सर्कलों में सीजीआरएफ की टीम स्वयं जाकर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनती है और उनका निवारण करती है.

ये भी पढ़े- फरीदाबादः विदेश भेजने के नाम पर पति-पत्नी मिलकर ऐसे बनाते थे लोगों को शिकार, अब खुल गई पोल

एचईआरसी के निर्देश हैं कि बिजली बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, गुणवत्ता, विश्वसनीयता,कार्यकुशलता, सुरक्षा, एचईआरसी के आदेशों की अवहेलना, बिजली आपूर्ति में बाधाएं से संबंधित कोई शिकायत है तो उसका समाधान सीजीआरएफ करेगा.

डीएचबीवीएन में 37 लाख 71 हजार 972 बिजली उपभोक्ता है, जिसमें फरीदाबाद सर्कल में 5 लाख 79 हजार 230, पलवल सर्कल में 3 लाख 44 हजार 30, गुरुग्राम सर्कल-एक में 3 लाख 2 हजार 896, गुरुग्राम सर्कल-दो में 2 लाख 69 हजार 475, रेवाड़ी सर्कल में 2 लाख 87 हजार 208 तथा नारनौल सर्कल में 2 लाख 52 हजार 470 बिजली उपभोक्ता हैं. एनसीआर क्षेत्र में बिजली उपभोक्ताओं की इसी अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए ही सीजीआरएफ का ऑफिस पूर्णतय गुरुग्राम शिफ्ट किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details