हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा डीजीपी ने थपथपाई जवानों की पीठ, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने पर दी बधाई - haryana assembly election 2019

हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को बेहतरीन ड्यूटी के लिए बधाई दी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 सोमवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुए हैं.

dgp manoj yadav congrats to police

By

Published : Oct 22, 2019, 2:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के सभी अधिकारियों और जवानों द्वारा विधानसभा चुनाव 2019 में चुनाव ड्यूटी को बेहतरीन ढंग से निभाने और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने पर बधाई दी है.

राज्य पुलिस के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिला पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों सहित तमाम पुलिसबल ने पिछले एक महीने से दिन-रात कड़ी मेहनत और प्लानिंग करके आदर्श आचार संहिता को लागू किया. राज्य पुलिस के 40 हजार कर्मचारियों के समर्पण, सहयोग और अनुशासन से राज्य में चुनाव व्यवस्था पूरी तरह से सफल रही और शान्तिपूर्ण मतदान हुआ.

पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी एक संदेश में यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता, परिश्रम और कड़ी निगरानी से शान्तिपूर्ण मतदान संभव हो सका है.

केंद्रीय बलों की प्रशंसा करते हुए डीजीपी ने हरियाणा राज्य में चुनाव डयूटी पर आए केंद्रीय सशस्त्र बलों और अन्य राज्यों के पुलिस बलों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी प्रभावी उपस्थिति और अनुशासित कार्यशैली के फलस्वरूप शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संभव हो सकी. सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद व्यक्त करते हुए डीजीपी ने कहा कि हरियाणा पुलिस किसी भी चुनौती को सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.

गौरतलब है की चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए प्रदेश में 40 हजार पुलिस के जवानों के साथ, पेरामिल्ट्री फोर्सेस की कंपनियां और ग्रह रक्षी समेत करीब 70 हजार के करीब सुरक्षा कर्मियों ने प्रदेश में शांतिपूर्वक चुनाव करवाने के लिए कड़ी मेहनत की.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details