चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने राज्य पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के सभी अधिकारियों और जवानों द्वारा विधानसभा चुनाव 2019 में चुनाव ड्यूटी को बेहतरीन ढंग से निभाने और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने पर बधाई दी है.
राज्य पुलिस के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों एवं जिला पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों सहित तमाम पुलिसबल ने पिछले एक महीने से दिन-रात कड़ी मेहनत और प्लानिंग करके आदर्श आचार संहिता को लागू किया. राज्य पुलिस के 40 हजार कर्मचारियों के समर्पण, सहयोग और अनुशासन से राज्य में चुनाव व्यवस्था पूरी तरह से सफल रही और शान्तिपूर्ण मतदान हुआ.
पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी एक संदेश में यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यकुशलता, परिश्रम और कड़ी निगरानी से शान्तिपूर्ण मतदान संभव हो सका है.