हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बहरोड़ थाना कांड : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित, 50 हजार का इनामी गिरफ्त में - हरियाणा गैंगस्टर पपला गुर्जर नारनौल

अलवर के बहरोड़ थाना पर हमला और फायरिंग कर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को भगा कर फरार कराने के एक मुख्य 50 हजार के इनामी बदमाश सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित

By

Published : Sep 12, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 6:57 PM IST

अलवर. जिले के बहरोड़ थाना पर हमला और फायरिंग कर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को भगा कर फरार कराने के एक मुख्य 50 हजार के इनामी बदमाश सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीजीपी भूपेन्द्र यादव ने कुख्यात बदमाश विक्रम पपला पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी ने स्थानीय पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस के समन्वय से अभियुक्तों की सघन तलाश की. जिसके बाद गुरुवार को प्रकरण के अनुसंधान में तीव्रता लाते हुए गैंग के मुख्य अभियुक्त और 50 हजार के इनामी अपराधी दिनेश कुमार निवासी हरियाणा सहित गिरोह के चार और सदस्य नरेंद्र पुत्र कंवर सिंह निवासी टिहली थाना तिजारा, श्याम सुंदर उर्फ अशोक पुत्र हवासिंह गुर्जर निवासी हरियाणा, जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र फूल सिंह गुर्जर निवासी अलवर तथा विक्रम सिंह पुत्र जयसिंह गुर्जर निवासी टिहली थाना तिजारा को गिरफ्तार किया है.

डीजीपी ने विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम किया घोषित

इनमें से दिनेश कुमार व विक्रम सिंह के विरुद्ध पूर्व में आपराधिक प्रकरण दर्ज है. महानिदेशक पुलिस राजस्थान भूपेंद्र सिंह द्वारा फरार मुख्य अभियुक्त विक्रम और पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने वाले या करवाने वाले या गिरफ्तारी के लिए उसकी सूचना देने वाले को 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. गौरतलब है कि 6 सितंबर 2019 को थाना बहरोड़ से विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर फरार करा लिया गया था.

पढ़ें: खुली भर्ती की राह : अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 715 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

जिसका अनुसंधान एसओजी द्वारा किया जा रहा है. प्रकरण में फरार कराने के षड्यंत्र में शामिल अभियुक्त विनोद स्वामी, कैलाश चंद, जगन खटाना, महिपाल गुर्जर व सुभाष गुर्जर को एसओजी द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस प्रकार एसओजी द्वारा प्रकरण में शामिल एवं फरारी में सहयोग करने के आरोप में अब तक कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पूर्व में गिरफ्तार 5 आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Last Updated : Sep 13, 2019, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details