चंडीगढ़ः उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सक्षम-पोर्टल पर पंजीकृत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं से लगातार संपर्क करते रहें और उनको लगन व परिश्रम से तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित करते रहें. इसके अलावा, अधिक से अधिक ऑनलाइन मॉक-टेस्ट लेकर उनका मूल्यांकन और समीक्षा करें. डिप्टी सीएम ने चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में रोजगार विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों की समीक्षा की. इस मौके पर श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक, रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.सी गुप्ता , महानिदेशक डॉ. राकेश गुप्ता के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उपमुख्यमंत्री को बैठक में जानकारी दी गई कि सक्षम युवा योजना के तहत योजना शुरू होने से लेकर अभी तक कुल 2,71,963 युवाओं के आवेदन अनुमोदित किए गए. जिनमें से कुछ युवा योजना के नियमों का लाभ लेकर या तो कहीं रोजगार में लग गए या फिर उम्र के कारण स्कीम से बाहर हो गए. वर्तमान में 2,30,925 युवा अनुमोदित हैं.
'सक्षम पोर्टल से इतने लोगों को मिली नौकरी'