चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों द्वारा 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्टर्ड मक्का और बाजरा की सारी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित किया जाए.
किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए पूरी तैयारियां की जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और फसल खरीद से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसिंयों के माध्यम से 17 मंडियों में मक्का की खरीद की जाएगी. खरीद से पहले मक्का को सुखाना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा आढतियों को भी पंखों के द्वारा फसल को सुखाने के निर्देश दिए जाएंगे. बैठक में मक्का की बिजाई का क्षेत्र तथा उत्पादन पर चर्चा करते हुए खरीद प्रबंधों की भी जानकारी दी गई.