हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

डिप्टी सीएम ने दिए मक्का और बाजरा न्यूनतम मूल्य पर खरीदने के निर्देश - हरियाणा मक्का बाजरा खरीद न्यूनतम मूल्य

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ने की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और फसल खरीद से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मक्का और बाजरा की खरीद के लिए निर्देश दिए.

Deputy CM dushyant chautala gave instructions to buy maize and millet at minimum price
डिप्टी सीएम ने दिए मक्का और बाजरा न्यूनतम मूल्य पर खरीदने के निर्देश

By

Published : Sep 18, 2020, 10:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसानों द्वारा 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रजिस्टर्ड मक्का और बाजरा की सारी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदना सुनिश्चित किया जाए.

किसानों को मंडियों में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए पूरी तैयारियां की जानी चाहिए. उपमुख्यमंत्री ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग और फसल खरीद से जुड़े अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की.

डिप्टी सीएम ने दिए मक्का और बाजरा न्यूनतम मूल्य पर खरीदने के निर्देश

बैठक में जानकारी दी गई कि राज्य सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसिंयों के माध्यम से 17 मंडियों में मक्का की खरीद की जाएगी. खरीद से पहले मक्का को सुखाना सुनिश्चित किया जाएगा. इसके अलावा आढतियों को भी पंखों के द्वारा फसल को सुखाने के निर्देश दिए जाएंगे. बैठक में मक्का की बिजाई का क्षेत्र तथा उत्पादन पर चर्चा करते हुए खरीद प्रबंधों की भी जानकारी दी गई.

बैठक में ये भी बताया गया कि बाजरा की खरीद के लिए 108 मंडियों में प्रबंध किए गए हैं. बाजरा की आवक में से हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और हैफेड द्वारा क्रमश: 40:60 के अनुपात में खरीद की जाएगी. ये भी जानकारी दी गई कि जिन किसानों ने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपनी बाजरे की फसल का ब्यौरा रजिस्टर्ड किया है. उनकी सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: लाठीचार्ज में घायल 85 वर्षीय किसान से मिले दिग्विजय चौटाला

अगर किसी किसान को इसमें कोई आपत्ति है तो वो संबंधित अधिकारी को सबूत के साथ अपने ब्यौरे में संशोधन करवा सकता है. उपमुख्यमंत्री ने धान और मूंग की फसल की खरीद के प्रबंधों की भी समीक्षा की.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details