हरियाणा

haryana

पहलवान सुशील पहलवान की बढ़ी मुश्किल, दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से एक्शन के लिए कहा

By

Published : May 15, 2021, 12:42 PM IST

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई सागर पहलवान की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तलाश में जुटी है. अब इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर एक्शन लेने की मांग की है.

delhi police wrote letter to delhi government to take action against wrestler sushil
पहलवान सुशील पहलवान की बढ़ी मुश्किल, दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल सरकार से एक्शन के लिए कहा

नई दिल्ली/चंडीगढ़:बीते 11 दिनों से हत्या के मामले में फरार चल रहे सुशील पहलवान को गिरफ्तार करने में पुलिस पूरी तरीके से नाकाम रही है. दिल्ली पुलिस ने अब सुशील पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली सरकार को पत्र लिखा है. सुशील कुमार दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में ओएसडी के पद पर तैनात हैं. पुलिस ने पत्र भेजकर दिल्ली सरकार से अपील की है कि हत्या में वांछित सुशील के खिलाफ वह एक्शन ले.

जानकारी के अनुसार, बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम पर सागर पहलवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में जिन आरोपियों का नाम सामने आया था, उनमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान का नाम शामिल है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुशील इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी है.

इस बाबत कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी पुलिस को छानबीन के दौरान मिले. पुलिस ने सुशील की तलाश में बीते 10 दिनों में दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी आदि राज्यों में छापेमारी की है, लेकिन अभी तक सुशील उनके हाथ नहीं लग सका है.

ये भी पढ़ें:हत्या आरोपी पहलवान सुशील कुमार की तलाश में गुरुग्राम में कई जगह दिल्ली पुलिस का छापा

दिल्ली सरकार से विभागीय एक्शन की मांग
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने अब केजरीवाल सरकार को पत्र लिखकर सुशील कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. दरअसल सुशील कुमार रेलवे में तैनात है और फिलहाल वह डेपुटेशन पर छत्रसाल स्टेडियम का ओएसडी है.

दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली सरकार के शिक्षा/खेल विभाग की उपनिदेशक एवं छत्रसाल स्टेडियम की प्रशासक आशा अग्रवाल को पत्र लिखकर इस वारदात की जानकारी दी गई है. उनसे अपील की गई है कि वह सुशील के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि वह गंभीर अपराध को अंजाम देकर फरार चल रहा है. उन्होंने उपनिदेशक को बताया है कि हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को सुशील कुमार की तलाश है. इसलिए उन्हें ऐसे शख्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में है पहलवान सुशील कुमार? मृतक पहलवान के परिजनों ने लगाए ये बड़े आरोप

कई राज्यों में चल रही छापेमारी
हत्या के इस मामले में पुलिस सुशील पहलवान के ससुर गुरु सतपाल सहित दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में पुलिस कई राज्यों में छापेमारी कर रही है. वहीं जल्द ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी दिल्ली पुलिस जारी करवा सकती है. उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर पहले ही जारी करवाया जा चुका है ताकि वह विदेश न भाग सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details