चंडीगढ़/नई दिल्लीःहरियाणा में लोगों को लूटने के बाद अब पड़ोसी राज्यों में वारदात को अंजाम देने से बदमाश नहीं कतरा रहे हैं. लेकिन पुलिस भी ऐसे बदमाशों पर नजर बनाए हुए हैं और उनपर कार्रवाई भी कर रही है. ताजा मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi police special cell) ने मेवाती गैंग के बदमाश को गिरफ्तार (Mewat loot gang accused arrest) किया है. बताया जा रहा है कि ये गैंग सुनसान जगह पर लगे एटीएम मशीनों को काटकर रूपये लूट लेते थे.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल खान के रूप में हुई है. पुलिस को डाबड़ी में हुई लूट के एक मामले में, उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. उसके गैंग के कई सदस्यों को स्पेशल सेल की टीम पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, टीम को सूचना मिली थी कि मेवात से आकर अपराध करने वाले गैंग का सदस्य राहुल खान एटीएम लूट की दो वारदातों में शामिल है.
ये भी पढ़ें:किसान के खाते से 20 दिन में ऐसे उड़ाए थे 1.37 करोड़, 2 साल बाद गिरफ्तार हुआ 5 लाख का इनामी
वो बीते आठ महीने से फरार चल रहा है. पुलिस टीम ने, उसके बारे में जानकारी जुटानी शुरू की. लगभग 2 महीने की कड़ी मेहनत के बाद इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली कि राहुल खान कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास किसी साथी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने छापा मारकर, उसे पकड़ लिया. तलाशी में, उसके पास से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है.