हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विज के कोरोना कैरियर वाले बयान से केजरीवाल के मंत्री नाराज - अनिल विज सत्येंद्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अनिल विज के 'कोरोना कैरियर' वाले बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. सत्येंद्र जैन ने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने जो बात कही है वह गलत है.

anil vij satyendra jain
anil vij satyendra jain

By

Published : Apr 28, 2020, 5:12 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हरियाणा की राजनीति के गब्बर यानि स्वास्थ्य मंत्री अनिल के बयान ने एक बार फिर हलचल मचा दी है. इस बार अनिल विज ने कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली सरकार को निशाना बनाया था. अनिल विज ने हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का एक कारण दिल्ली से आने वाले लोगों को बताया था और दिल्ली सरकार पर इन लोगों को पास देकर हरियाणा में भेजने का आरोप लगायाा था.

कोरोना कैरियर को लेकर विज के दिल्ली सरकार पर आरोप

गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि राजधानी दिल्ली में नौकरी करने वाले हरियाणा के लोग पास बनवाकर रोजाना वहां से आते हैं. यही लोग कोरोना कैरियर बने हुए हैं. विज ने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि इन लोगों के रहने की व्यवस्था दिल्ली में ही की जाए. उन्हें हरियाणा की यात्रा करने के लिए पास जारी नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि इससे यहां कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंबाला के चंदपुरा गांव में पुलिस और डॉक्टर्स पर लोगों ने किया हमला

विज के बयान से केजरीवाल के मंत्री नाखुश

वहीं अनिल विज के इस बयान से दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन नाराज हो गए और उन्होंने विज के बयान को नकारते हुए कहा कि ऐसा कहना सही नहीं है. राजधानी में कई लोग दिल्ली की सीमा से सटे इलाकों में काम करते हैं. दिल्ली बॉर्डर पर भी बहुत से कर्मचारी राजधानी में काम करते हैं और अपने घरों से रोजाना आते-जाते हैं. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री का ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नहीं है.

अनिल विज की केजरीवाल सरकार से अपील

वहीं मंत्री विज ने केजरीवाल सरकार से अपील की है कि, वे हरियाणा में रहने वाले अपने कर्मचारियों को पास जारी न करें. उनके लिए दिल्ली में ही रहने की व्यवस्था करें. विज ने कहा कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया गया है. किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार की एडवाइजरी के चलते पास वाले शख्स को नहीं रोका जा सकता है. इसलिए दिल्ली सरकार पास जारी न करें, बल्कि उनको वहीं रखें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85

ABOUT THE AUTHOR

...view details