हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

LIVE: सिंघू बॉर्डर पर डटे किसान, पंजाबी सिंगर बब्बू मान पहुंचे - सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन

delhi chalo farmers protest against agriculture laws update
delhi chalo farmers protest against agriculture laws update

By

Published : Nov 28, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Nov 28, 2020, 7:06 PM IST

18:54 November 28

किसानों को समर्थन देने पहुंचे पंजाबी गायक बब्बू मान

किसानों को समर्थन देने पहुंचे पंजाबी गायक बब्बू मान

पंजाबी गायक बब्बू मान किसानों को समर्थन देने के लिए सिंघू बॉर्डर पहुंच गए हैं.

17:17 November 28

दिल्ली से लगे ये बॉर्डर खुले हैं

सिंघू बॉर्डर अभी भी बंद

हरियाणा-दिल्ली वाले झरोदा, धनसा, दौराला झाटिकेरा, बदुसारी, कपासहेडा, रजोकरी एनएच 8, बिजवासन, पालम विहार और ढूंडेरा बॉर्डर खुले हुए हैं.

17:08 November 28

टिकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा

हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा टिकरी बॉर्डर पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे हैं.

16:47 November 28

किसान प्रदर्शन में खालिस्तानी कनेक्शन!

किसान प्रदर्शन में खालुिस्तानी कनेक्शन के संकेत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए हैं उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी.

16:43 November 28

अंबाला में गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत कई किसानों पर केस दर्ज

गुरनाम चढ़ूनी पर केस दर्ज

अंबाला में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी समेत कई किसानों पर केस दर्ज किया गया है.

16:37 November 28

जाट नेता यशपाल मलिक का समर्थन लेने से किसानों का इनकार

टिकरी बॉर्डर

टिकरी बॉर्डर पर अपना समर्थन देने पहुंचे जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक का समर्थ लेने से किसानों ने इनकार कर दिया है वो वापस लौट गए हैं.

15:17 November 28

गुप्त स्थान पर बातचीत

गुरनाम सिंह चढ़ूनी और पंजाब के किसानों के बीच गुप्त स्थान पर बातचीत हो रही है, जिसमें आगे की रणनीति बनाई जा रही है.

15:00 November 28

टिकरी बॉर्डर पर भी किसान बना रहे रणनीति

बहादुरगढ़ः टिकरी बॉर्डर पर किसान एक 11 मेंबर कमेटी बनाकर आगे की रणनीति पर बातचीत कर रहे हैं, किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और ना ही बुराड़ी जाने को राजी हैं.

14:15 November 28

किसान सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे, यहीं से आगे की लड़ाई लड़ेंगे

सोनीपत:दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर मौजूद 32 किसान यूनियन ने मीटिंग कर फैसला किया है कि वो सिंघु बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे. दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में जाकर धरना नहीं देंगे. किसानों के मुताबिक नए कृषि कानूनों के खिलाफ वो यहीं से आगे की लड़ाई लड़ेंगे.

10:39 November 28

राहुल गांधी का ट्वीट, पीएम के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लामबंद हैं. पिछले दो दिनों में किसानों ने कई बाधाओं को पार करके दिल्ली बॉर्डर तक का सफर तय किया है. इस दौरान कई जगह किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग भी किया. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा कि बड़ी ही दुखद फ़ोटो है. हमारा नारा तो 'जय जवान जय किसान' का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया. यह बहुत ख़तरनाक है।

10:19 November 28

किसानों ने कुंडली बॉर्डर पर डाला डेरा, जीटी रोड पर लगा लंबा जाम

सोनीपत:दिल्ली जा रहे किसानों ने कुंडली बॉर्डर पर ही डेरा डाला. कुंडली से राई तक करीब 10 किलोमीटर तक किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली पहुंचे. जीटी रोड पर लगा लम्बा जाम. किसान शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर बैठे. सड़क पर बैठकर ही खाना बना रहे किसान.

10:05 November 28

बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के सामने पुलिस बल तैनात

बहादुरगढ़ स्थित टिकरी बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात है. प्रदर्शन करने आए किसानों को दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी समागम मैदान में धरना देने की इजाज़त मिली है.

08:50 November 28

सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसानों की मीटिंग जारी

दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर अभी पंजाब के किसानों की मीटिंग चल रही है. जिसमें वो आगे के आंदोलन पर रणनीति तैयार कर रहे हैं. जिसके बाद सुबह 10 बजे विभिन्न किसान यूनियन के नेताओं की मीटिंग होगी.

08:16 November 28

बुराड़ी में नहीं सिंघु बॉर्डर पर ही कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे किसान- सूत्र

दिल्ली और हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर इस वक्त भारी पुलिस बल तैनात है. ईटीवी भारत के सूत्रों के मुताबिक किसान नेताओं की सुबह मीटिंग होनी है. कई किसान नेताओं का कहना है कि वो दिल्ली के बुराड़ी में धरना देने नहीं जाएंगे. किसान सिंघु बॉर्डर पर ही सरकार के खिलाफ आगे की लड़ाई लड़ सकते हैं.

06:16 November 28

सरकार ने दिल्ली के बुराड़ी में धरना देने का दिया प्रस्ताव

हरियाणा के सोनीपत होते हुए दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में एंट्री करने की इजाजत तो मिल गई है, लेकिन वे अब भी किसान सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड में जाने से इनकार कर रहे हैं. किसानों ने शुक्रवार की रात सिंघु बॉर्डर पर ही गुजारी. किसानों का आंदोलन सिंघु बॉर्डर पर जारी रहेगा या फिर वे बुराड़ी जाएंगे, इसका फैसला आज सुबह की मीटिंग में होगा.

Last Updated : Nov 28, 2020, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details