हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

असंध: राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोलती है कांग्रेस

विधानसभा चुनाव 2019 के लिए आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने करनाल जिले के असंध विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है.

हरियाणा दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

By

Published : Oct 13, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Oct 13, 2019, 12:54 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज से आठ दिनों बाद 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी. इन चुनावों में मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी दल एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हरियाणा के करनाल जिले की असंध विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी के लिए जनता से वोटों की अपील की.

असंध में साधा कांग्रेस पर निशाना
यहां राजनाथ सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी बख्शीश सिंह विर्क के लिए जनता से वोटों की अपील की. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है.

बता दें इसके बाद राजनाथ सिंह सोनीपत जिले के राई विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. राई विधानसभा में रैली के संबोधन के बाद राजनाथ सिंह गुरुग्राम जिले की पटौदी विधानसभा में जनसभा करेंगे.

14 अक्टूबर को चुनावी रण में उतरेगा बीजेपी का सबसे बड़ा महारथी
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे बड़े महारथी पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. रैलियां ऐसे तय की गई हैं, जिनके जरिए पूरे हरियाणा को कवर किया जाएगा. 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, 15 को कुरुक्षेत्र और दादरी, 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी रैलियां करेंगे.

21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 24 अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: बादली में गरजे योगी, बोले- कांग्रेस ने गरीबों तक नहीं पहुंचने दी सरकार की योजनाए

Last Updated : Oct 13, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details