चंडीगढ़: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मनोहर सरकार पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं. दीपेंद्र हुड्डा ने ट्टवीट करते हुए लिखा कि हुड्डा सरकार की 'पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को खट्टर सरकार ने 'भेदभाव नीति' बना दिया है. बजरंग पूनिया जैसे खिलाड़ी आज पद से वंचित हैं.
दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट में कहा कि रेसलर साक्षी मलिक, मंजीत चहल, अमित पंघाल, नीरज चोपड़ा और अमित सरोहा जैसे पदक विजेताओं की अनदेखी हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार भेदभाव छोड़ सभी खिलाड़ियों को एक नज़र से देखें.
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाती थी. इसके अलावा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ी को पांच करोड़, रजत पदक विजेता को 3 करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये का नकद इनाम दिया जाता था.