चंडीगढ़: दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से मुलाकात की थी जिसके बाद उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है. ये सारा मामला मशहूर सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कनिका कपूर ने रविवार को लखनऊ के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी, जिसमें तमाम बड़े अधिकारी और नेता शामिल हुए थे.
पार्टी में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह भी पहुंचे थे. दुष्यंत सिंह के पार्टी में शामिल होने की जानकारी सामने आने के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. दुष्यंत गुरुवार और शुक्रवार को संसद भी पहुंचे. संसद में ही दीपेंद्र ने दुष्यंत से मुलाकात की थी. जिसके बाद अब दीपेंद्र ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है.
ये भी पढ़ें:पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे
वहीं सिंगर कनिका कपूर की कोरोना पॉजिटिव खबर सामने आने के बाद राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया और उनके बेटे बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जिसकी जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे ने ट्वीट भी किया है.
ट्वीट में वसुंधरा राजे सिंधिया ने लिखा है, 'कुछ दिन पहले दुष्यंत (वसुंधरा के बेटे) और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गई थी. कनिका कपूर, जोकि कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं. वह भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं. सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित किया है. कोरोना वायरस अब तक 170 देशों में फैल चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक अब तक 240 लोग इसकी चपेट में हैं और अब तक चार लोगों की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर योजनाकार विभाग ने 5 अवैध कॉलोनियों पर चलाया पीला पंजा