चंडीगढ़: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम को फोटो को लेकर उन्होंने दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया है.
दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वाट कर लिखा कि बीजेपी-जेजेपी को लग रहा है कि देश में बीमारी नहीं, उनकी चुनावी रैली चल रही है. बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है. सैनिटाइजर के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे? ये बोतल बरसों तक लोगों को बीजेपी-जेजेपी की संवेदनहीनता याद दिलाएगी. समय राजनीति का नहीं सेवा का है.