हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'कोरोना बीमारी इनके लिए चुनावी रैली' - दीपेंद्र हुड्डा ट्विटर

हरियाणा में सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर लगे सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के फोटो को लेकर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है.

deepender hooda
deepender hooda

By

Published : Apr 1, 2020, 12:31 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी और जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैंड सैनिटाइजर पर सीएम और डिप्टी सीएम को फोटो को लेकर उन्होंने दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया है.

दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वाट कर लिखा कि बीजेपी-जेजेपी को लग रहा है कि देश में बीमारी नहीं, उनकी चुनावी रैली चल रही है. बीमारी का इस्तेमाल अपने चेहरे चमकाने के लिए करना राजनीति का क्रूर चेहरा है. सैनिटाइजर के बाद क्या मास्क पर नेता चिपकेंगे? ये बोतल बरसों तक लोगों को बीजेपी-जेजेपी की संवेदनहीनता याद दिलाएगी. समय राजनीति का नहीं सेवा का है.

बता दें कि कोरोना के कारण पूरी दुनिया में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है. हमारे देश में अभी तक 1400 से ज्यादा लोग कोरोना के मरीज हैं, वहीं कोरोना से अभी तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में घर में छिपे 33 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details