हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूर्व सीएम हुड्डा सहित कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट करके दी बैसाखी की बधाईयां

देश भर में 13 अप्रैल को यानी आज बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा है. ये पर्व पंजाब और हरियाणा में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं बैसाखी के मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट करके प्रदेश वासियों को इस पर्व की बधाई दी. पूर्व सीएम के अलावा कई और कांग्रेस नेताओं ने ट्वीट करके पर्व की बधाई दी है.

baishaki hooda
baishaki hooda

By

Published : Apr 13, 2020, 12:47 PM IST

चंडीगढ़: देश में लॉक डाउन के कारण लोग अपने घरों में रह कर ही इस बार बैसाखी मना रहे हैं. वहीं प्रदेश के नेताओं और मंत्रियों ने प्रदेशवासियों को ट्विटर के माध्यम से बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं और लोगों से अपील की है कि घर के अंदर रह कर ही पर्व मनाएं.

क्यों मनाते हैं बैसाखी?

हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन लोग अनाज की पूजा करते हैं और फसल के कटकर घर आ जाने की खुशी में भगवान और प्रकृति को धन्यवाद करते हैं. देश के अलग-अलग जगहों पर इसे अलग नामों से मनाया जाता है-जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम विशु के नाम से लोग इसे मनाते हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फेस मास्क पहनना हुआ जरूरी, नहीं पहनने पर लगेगा जुर्माना

हालांकि इस बार लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में ही रहकर बैसाखी का पर्व मनाएंगे. यहां हम आपको बता रहे हैं कि हरियाणा के नेताओं ने कैसे इस पर्व की बधाई दी है.

1. पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा-

2. कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा-

3. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई-

ABOUT THE AUTHOR

...view details