चंडीगढ़: शनिवार को खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई. पैरालंपिक में रजत पदक विजेता दीपा मलिक को एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
दीपा मलिक ने 2016 में रियो डी जनीरो पैराओलिंपिक में शॉट पुट में रजत पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने एशियन गेम्स में भी रजत पदक जीता था. दीपा का नाम 12 सदस्यीय समिति ने दो दिन की बैठक के दूसरे दिन खेल रत्न पुरस्कार के लिए जोड़ा है.
ये भी पढ़ें- अनिल विज ने भूपेंद्र हुड्डा की रैली को बताया तमाशा, बोले- कुछ सहा भी ना जाए और रहा भी ना जाए
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दोनों खिलाडियों को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि खेल जगत के सबसे बड़े खेल सम्मान 'राजीव गंधी खेल रत्न' के लिए हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया और पैरा एथलीट दीपा मलिक को नामांकित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश को आप पर गर्व है. वहीं पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर सीएम को बधाई देने के लिए शुक्रिया किया है.