चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने साल 2016 में 500 गज या उससे बड़े घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया था. जिसके तहत अभी तक बहुत से घरों की छतों पर सोलर लगाए जा चुके हैं. चंडीगढ़ में सोलर पैनल लगवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी. लेकिन प्रशासन ने अब उसे बढ़ाकर 30 मार्च 2021 तक कर दिया है. ताकि अभी तक जिन लोगों ने सोलर पैनल नहीं लगवाए हैं. वो अगले 1 साल में उन्हें लगवा सकते हैं.
चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई ने ईटीवी भारत से कहा कि ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए ग्रीन एनर्जी बेहद जरूरी है. जिससे हम प्रदूषण को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. चंडीगढ़ में लगभग सभी बड़ी इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और घरों की छतों पर ये लगने जारी हैं.
सोलर पैनल के फायदे
देवेंद्र दलाई ने कहा कि सोलर पैनल लगाने में लोगों को सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. जिससे उन्हें बेहद कम खर्चे में सोलर पैनल मिल जाते हैं. सोलर पैनल जितनी ऊर्जा पैदा करते हैं. उससे हमारे बिजली के बिल में कमी आती है. जिस वजह से 4 से 5 साल में सोलर पैनल अपनी कीमत पूरी कर लेते हैं. एक पैनल की उम्र करीब 25 साल होती है. जिससे अगले 25 सालों तक हमें बिना बिल की बिजली मिलती रहती है.
चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों के लिए ये योजना भी चलाई है कि जिन घरों में सोलर पैनल द्वारा पैदा की गई पूरी बिजली का इस्तेमाल नहीं होता. उन घरों से बची हुई बिजली ग्रिड में चली जाएगी और उस बिजली का प्रशासन की ओर से भुगतान किया जाएगा.