हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में सोलर पैनल लगवाने की समय सीमा बढ़ाई गई - Chandigarh news

चंडीगढ़ में सोलर पैनल लगवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी. लेकिन प्रशासन ने अब उसे बढ़ाकर जब 30 मार्च 2021 तक कर दिया है.

Date for installation of solar panel in Chandigarh extended
सोलर पैनल चंडीगढ़

By

Published : May 27, 2020, 1:07 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन ने साल 2016 में 500 गज या उससे बड़े घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया था. जिसके तहत अभी तक बहुत से घरों की छतों पर सोलर लगाए जा चुके हैं. चंडीगढ़ में सोलर पैनल लगवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी. लेकिन प्रशासन ने अब उसे बढ़ाकर 30 मार्च 2021 तक कर दिया है. ताकि अभी तक जिन लोगों ने सोलर पैनल नहीं लगवाए हैं. वो अगले 1 साल में उन्हें लगवा सकते हैं.

चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई ने ईटीवी भारत से कहा कि ना सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए ग्रीन एनर्जी बेहद जरूरी है. जिससे हम प्रदूषण को बहुत हद तक कम कर सकते हैं. चंडीगढ़ में लगभग सभी बड़ी इमारतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और घरों की छतों पर ये लगने जारी हैं.

चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई से खास बातचीत, क्लिक कर देखें वीडियो

सोलर पैनल के फायदे

देवेंद्र दलाई ने कहा कि सोलर पैनल लगाने में लोगों को सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. जिससे उन्हें बेहद कम खर्चे में सोलर पैनल मिल जाते हैं. सोलर पैनल जितनी ऊर्जा पैदा करते हैं. उससे हमारे बिजली के बिल में कमी आती है. जिस वजह से 4 से 5 साल में सोलर पैनल अपनी कीमत पूरी कर लेते हैं. एक पैनल की उम्र करीब 25 साल होती है. जिससे अगले 25 सालों तक हमें बिना बिल की बिजली मिलती रहती है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने लोगों के लिए ये योजना भी चलाई है कि जिन घरों में सोलर पैनल द्वारा पैदा की गई पूरी बिजली का इस्तेमाल नहीं होता. उन घरों से बची हुई बिजली ग्रिड में चली जाएगी और उस बिजली का प्रशासन की ओर से भुगतान किया जाएगा.

'पर्यावरण बचाने में मिलेगी मदद'

चंडीगढ़ पर्यावरण विभाग के निदेशक देवेंद्र दलाई ने कहा कि इसका सबसे बड़ा फायदा पर्यावरण की रक्षा करना है. हम ग्रीन एनर्जी का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, हम उतना ही पर्यावरण की रक्षा भी करेंगे.

सिटी ब्यूटीफुल साफ हवा के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है और हमें इसे बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाना होगा. ग्रीन एनर्जी भी इन्हीं जरूरी कदमों में से एक है. ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों से ये अपील की है कि चंडीगढ़ के सभी लोग जल्द से जल्द सोलर पैनल जरूर लगवाएं.

आपको बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन सौर ऊर्जा की तरफ खास ध्यान दे रहा है. चंडीगढ़ में लगभग सभी बड़ी इमारतों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं. जिसमें प्रशासनिक इमारतें स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- धान पर सियासी जंग, किसान बोले- सरकार के साथ लठ उठाकर भी लड़ना पड़े तो हम लड़ेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details