हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना: सीटीयू की बसों को प्रतिदिन किया जा रहा सैनिटाइज

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की सभी बसों को हर रोज सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा बसों में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर को हैंड ग्लव्स और मास्क दिए गए हैं.

CTU buses sanitized chandigarh
CTU buses sanitized chandigarh

By

Published : Mar 18, 2020, 9:29 AM IST

चंडीगढ़: दुनिया के कई देशों के बाद कोरोना वायरस भारत में भी फैलना शुरू हो गया है. भारत में इस वायरस के 141 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में सरकार की ओर से कोशिश की जा रही है कि भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. जिसके चलते सरकार की ओर से कई तरह के आदेश दिए गए हैं.

चंडीगढ़ में प्रशासन की ओर से सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, मॉल, यूनिवर्सिटी को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही चंडीगढ़ में किसी भी जगह पर 100 से ज्यादा लोगों को इकट्ठा होने की भी मनाही है.

कोरोना: सीटीयू की बसों को प्रतिदिन किया जा रहा सैनिटाइज

इसके अलावा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग द्वारा अपने स्तर पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. जिसके तहत सीटीयू की हर एक बस को सैनिटाइज किया जा रहा है.

बस के दरवाजों से लेकर सीटें, हैंडल और बस के अंदर लगी ग्रिल्स आदि सभी जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए एक खास तरह की स्प्रे का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-गुरुग्राम: 10वीं कक्षा की परीक्षा में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने मारी रेड

सीटीयू वर्कशॉप मैनेजर जगबीर सिंह ने बताया कि इस समय करीब 500 बसें हैं और इन सभी बसों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है. हर बस में स्प्रे छिड़कने के बाद ही उसे बस स्टैंड पर भेजा रहा है. शाम के वक्त जब बसें वर्कशॉप में आनी शुरू होती हैं. तभी से सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो जाता है, जो पूरी रात चलता है.

इसके अलावा बसों में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर को हैंड ग्लव्स और मास्क दिए गए हैं क्योंकि ये कर्मचारी पूरा दिन बस में मौजूद रहते हैं इससे इन लोगों को वायरस का खतरा बढ़ जाता है.

चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग अपने कर्मचारियों के साथ-साथ चंडीगढ़ के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति भी पूरी तरह से गंभीर है और इसी लिए बसों को पूरी तरह से साफ करके, उन्हें सैनिटाइज करने के बाद ही सड़कों पर भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः-हरियाणा में पहला CORONA पॉजिटिव केस आया सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details