हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी, फिर भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम - हरियाणा में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

अमेरिका में कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) बढ़ने से दुनिया भर के ग्राहकों पर असर पड़ा है. हालांकि, राहत की बात यह है कि भारत की सरकारी तेल कंपनियां (Oil PSUs) अभी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं कर रही हैं.

crude oil price increases Haryana Petrol Diesel Price 2nd august 2021
Haryana Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी, फिर भी नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

By

Published : Aug 2, 2021, 9:02 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर महंगाई की मार के बीच अब लोगों को कुछ राहत मिली है. तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए ईंधन (Fuel Price) के रेट जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) की कीमतें बढ़ने के बावजूद भारत में बीते 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)नहीं बढ़े हैं.

दरअसल, अमेरिका में कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) बढ़ने से दुनिया भर के ग्राहकों पर असर पड़ा है. हालांकि, इस समय दुनिया की अधिकतर इकोनॉमी पर कोविड-19 (Corona Virus) के डेल्टा वेरिएंट का कहर बढ़ रहा है. इसके बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की मांग में कोई खास कमी नहीं हुई है. राहत की बात यह है कि भारत की सरकारी तेल कंपनियां (Oil PSUs) अभी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं कर रही हैं.

हरियाणा में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये दाम आज भी हरियाणा में लागू हैं.

ये भी पढ़ें:Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, इन शहरों में रेट 100 के पार

गुरुग्राम जिले में पेट्रोल की कीमत 99.46 रुपये लीटर, फरीदाबाद में पेट्रोल की कीमत 99.75 रुपये लीटर, रोहतक 99.49 प्रति लीटर, अंबाला में 98.96 रुपये प्रति लीटर, भिवानी में 99.92, करनाल में 99.30 रुपये प्रति लीटर, पंचकुला में 99.15 रुपये प्रति लीटर है. हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पिछले 10 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price Today) में बदलाव नहीं हुआ है.

चंडीगढ़ में नई कीमतों के मुताबिक चंडीगढ़ में पेट्रोल के दाम 97.93 रुपये और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि आखिरी बार चंडीगढ़ में पेट्रोल 18 जुलाई को 29 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. वहीं डीजल में 15 जुलाई को आखिरी बार 15 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें:महंगाई की मार: 73 रुपये महंगा हुए गैस सिलेंडर, जानिए अब हरियाणा में क्या हैं दाम

बता दें कि, देश में पेट्रोल की कीमतों में रोजाना बदलाव होता हैं और इसलिए इसे नियमित आधार पर संशोधित किया जाता है. पेट्रोल की दरों में हर रोज सुबह 6 बजे बदलाव किया जाता है. विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details