चंडीगढ़:हरियाणा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर महंगाई की मार के बीच अब लोगों को कुछ राहत मिली है. तेल कंपनियों ने सोमवार के लिए ईंधन (Fuel Price) के रेट जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल (Crude Oil) की कीमतें बढ़ने के बावजूद भारत में बीते 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)नहीं बढ़े हैं.
दरअसल, अमेरिका में कच्चे तेल की मांग (Crude Oil Demand) बढ़ने से दुनिया भर के ग्राहकों पर असर पड़ा है. हालांकि, इस समय दुनिया की अधिकतर इकोनॉमी पर कोविड-19 (Corona Virus) के डेल्टा वेरिएंट का कहर बढ़ रहा है. इसके बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों की मांग में कोई खास कमी नहीं हुई है. राहत की बात यह है कि भारत की सरकारी तेल कंपनियां (Oil PSUs) अभी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई फेरबदल नहीं कर रही हैं.
हरियाणा में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Rate Today) में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. इससे पहले बुधवार को हरियाणा में पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था. कीमतों में बदलाव के बाद हरियाणा में पेट्रोल अब 99.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. ये दाम आज भी हरियाणा में लागू हैं.
ये भी पढ़ें:Haryana Petrol Diesel Price: हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, इन शहरों में रेट 100 के पार