हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव: हरियाणा में 19 हजार 500 मतदान केन्द्र, 83 क्रिटिकल और 2923 वल्नरेबल पोलिंग बूथ - हरियाणा चुनाव ख़बर

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वल्नरेबल व क्रिटिकल मतदान केंद्र में अतिरिक्त सुरक्षा रहेगी. इसके लिए प्रशासनिक व निर्वाचन टीम ने योजना तैयार कर ली है. आगामी 21 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होने हैं और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

haryana polling stations

By

Published : Oct 2, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 7:40 AM IST

चंडीगढ़:इस बार निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, सामान्य श्रेणी के बजाय वल्नरेबल, क्रिटिकल श्रेणी बनाई हैं. इस श्रेणी के बाद क्षेत्रों को चिह्नित करने के लिए विधानसभा क्षेत्रों का सर्वे किया. इसमें पता चला कि राज्य में 10,309 स्थानों पर कुल 19,500 मतदान केंद्र में 83 मतदान केंद्र 'क्रिटिकल' और 2923 'वल्नरेबल' केंद्र हैं.

हरियाणा में आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नागरिक और पुलिस प्रशासन ने विस्तृत संयुक्त कार्रवाई के बाद 60 स्थानों पर 83 मतदान केंद्रों की पहचान क्रिटिकल और 1,419 स्थानों पर 2,923 मतदान केंद्रों की पहचान वल्नरेबल के रूप में की है.

अर्धसैनिक बलों की होगी तैनाती
प्रदेश में क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्रों की पहचान करने के साथ-साथ शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. ऐसे सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती होगी और निगरानी के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति व वेबकास्टिंग की जाएगी जिससे सकुशल चुनाव सम्पन्न हो सकें.

ये भी पढ़ें: वो CM जिसने ओपी चौटाला के खातिर इस्तीफा दे दिया और डमी सीएम के नाम से बदनाम हो गए!


कैसे होती है क्रिटिकल और वल्नरेबल मतदान केंद्र की पहचान?
ऐसा बूथ जहां पिछले आम चुनाव में 90 प्रतिशत मतदान हुआ है और किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया है, ऐसा मतदान केंद्र को क्रिटिकल मतदान केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है.

एक वल्नरेबल मतदान केंद्र या क्षेत्र वह है जहां मतदाताओं को पिछले चुनावों में गैरकानूनी साधनों का उपयोग करके वोट देने के लिए डराया या प्रभावित किया गया था तथा आगामी चुनाव में इसकी संभावना है.

  • किस क्षेत्र में कितने क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं-
  • कुरुक्षेत्र- 14
  • हिसार-10
  • पलवल- 10
  • नूंह- 7
  • हांसी- 7
  • सिरसा- 7
  • पानीपत- 7
  • जींद- 5
  • भिवानी- 5
  • यमुनानगर- 3
  • दादरी-3
  • महेंद्रगढ़- 2
  • गुरुग्राम- 1
  • कैथल-1
  • किस क्षेत्र में कितने वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं-
  • नूंह- 342
  • गुरुग्राम- 308
  • सिरसा- 292
  • झज्जर- 254
  • फरीदाबाद- 199
  • पानीपत- 143
  • अंबाला- 142
  • रोहतक- 141
  • फतेहाबाद- 141
  • कुरुक्षेत्र- 119
  • पंचकुला- 98
  • यमुनानगर- 78
  • कैथल- 29
  • करनाल- 24
  • सोनीपत- 64
  • जींद- 29
  • हिसार- 49
  • हांसी- 46
  • भिवानी- 85
  • दादरी- 91
  • महेंद्रगढ़- 107
  • रेवाड़ी- 60
  • पलवल- 82
Last Updated : Oct 21, 2019, 7:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details