चंडीगढ़:हथीन में अक्तूबर 2014 में हुए दंगों में तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर राजेश यादव को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए थे. अब उस आदेश को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है और इंस्पेक्टर राजेश यादव को बहाल कर दिया है.
बता दें कि साल 2014 में 5 -6 अक्तूबर की रात में हथीन में दो समुदायों के बीच आपसी विवाद के चलते दंगा हो गया था. याचिकाकर्ता पर आरोप था कि वह जिस रात दंगे हुए उस रात शहर में नहीं था और बढ़ते तनाव के चलते स्थिति बिगड़ गई और जब उच्च-अधिकारियों ने उन्हें तत्काल अपने एरिया में पहुंचने के आदेश दिए तो वह देरी से पहुंचे. इस तरह उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किया. बाद में जांच के बाद उन्हें इसका दोषी करार देते हुए बर्खास्त कर दिया गया.