हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना वायरस पर पीएम करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम और स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद - cm and health minister video conferencing

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे.

coronavirus pm narendra modi video conferencing
कोरोना वायरस पर पीएम करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

By

Published : Mar 20, 2020, 11:38 AM IST

चंडीगढ़: दुनिया भर में चिंता का विषय बन रहे कोरोना वायरस ने भारत की भी चिंताएं बढ़ा दी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के हालात पर वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री शाम 4 बजे सभी राज्यों के सीएम और स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे. बैठक में जनता कर्फ्यू व कोरोना से निपटने के मुद्दे पर चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे. बैठक में राज्यों की तरफ से उठाए जा रहे बचाव के कदमों की जानकारी ली जा सकती है.

वहीं, रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर भी प्रधानमंत्री चर्चा कर सकते हैं. राज्यों की तरफ से प्रधानमंत्री के समक्ष कोरोना से निपटने में पेश आ रही परेशानियों के बारे में भी चिंता सांझा की जा सकती है. हरियाणा सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष उठाए जा रहे एतियातन कदमों की जानकारी दी जाएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा में अभी तक 4 पॉजिटिव मरीज कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं जबकि हरियाणा में 4539 लोगों को निगरानी में रखा गया है. 4483 लोग घरों में निगरानी में हैं. अभी तक 108 सैंपल में से 81 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 25 सैम्पल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. 591 लोगों को 28 दिनों के लिए निगरानी में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- जींद: जनता कर्फ्यू के चलते सब्जी मंडियों में भीड़, 10 से 20 रुपये तक महंगी बिकी सब्जियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details