चंडीगढ़ः हरियाणा में कोरियन रैपिड किट से हो रहे कोरोना टेस्ट पर भी रोक लगा दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरियाई रैपिड किट से अभी तक जितने भी कोरोना टेस्ट किए गए हैं उन्हें वेरिफाई करें.
दरअसल सूत्रों के हवाले से ये जानकारी मिल रही है कि कोरियाई रैपिड किट से जितने टेस्ट किए गए हैं उनके रिजल्ट संतोषजनक नहीं आये हैं. जिसके लिए हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड किट बनाने वाली कोरियाई कंपनी से भी संपर्क साधा है. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों का कहना है कि इस किट से कई पॉजिटिव मरीजों का टेस्ट करने पर भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद इस पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. इसमें कोरियाई कंपनी से इस किट के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी भी मांगी गई है ताकि ये साफ हो सके कि स्वास्थ्यकर्मी इस किट का इस्तेमाल सही से कर रहे हैं या नहीं.
ICMR ने दी थी हरी झंडी
दरअसल ICMR ने चाइनीज रैपिड टेस्ट किट के साथ-साथ सभी रैपिड टेस्ट किट के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी. लेकिन बाद में हरियाणा को कोरियन रैपिड टेस्ट किट से कोरोना टेस्ट करने की अनुमति मिल गई थी जिसके बाद हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने इस किट का इस्तेमाल शुरू किया था.
कोरियन कंपनी ने दी थी 25000 किट