चंडीगढ़ः सरकार में आने से पहले हमेशा छात्रों की आवाज उठाने वाले दुष्यंत चौटाला (dushyant chautala) अब हरियाणा सरकार का हिस्सा हैं और उपमुख्यमंत्री हैं. पुलिस भर्ती पेपर लीक(Constable Paper Leak) मामले को लेकर वो पहली बार बोले हैं, उन्होंने इस पेपर लीक पर कहा कि इस विषय पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की है. पेपर लीक के मामले को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और मामले की जांच जारी है. यही नहीं कई लोगों को पकड़ा भी जा चुका है, दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि मामले की जांच पूरी होते ही सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कोई हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन से भी जुड़ा हुआ मिलता है तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी. इसके अलावा प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों द्वारा लोकसभा व राज्यसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्षियों के हंगामे के सवाल के जवाब में कहा कि सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाना गलत है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाएगा तो वहां मौजूद सदन के कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते हुए उन पर एक्शन लेंगे.
ये भी पढ़ेंःConstable Paper Leak: पुलिसकर्मी ने ही लीक करवाया था कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर, ऐसे रची थी साजिश