चंडीगढ़: हरियाणा में होने वाले आगामी नकर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने सिंबल पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से कांग्रेस आवेदन लेगी. आवदेन के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को टिकट दिया जायेगा. इस संबंध में हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने जानकारी दी.
निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेगी कांग्रेस, इस 3 दिन लिए जाएंगे फॉर्म - नगर निकाय चुनाव कांग्रेस
नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार चयन के लिए आवेदन लेने का फैसला किया है. हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बताया कैसे और कब आवेदन दिए जा सकते हैं.
haryana local body election 2021
कुमारी सैलजा ने कहा
- इसके लिए कमेटियों का गठन किया जा चुका है.
- 3 दिन आवेदन लिए जाएंगे. 5 से 7 दिसंबर तक उम्मीदवार आवेदन दे सकते हैं.
- पंचकूला के चंडीगढ़ कार्यालय में, अम्बाला के आवेदन अंबाला में लिए जाएंगे, सोनीपत के आवेदन सोनीपत में लेंगे
- कुमारी शैलजा ने कहा कि सुबह 10 से 5 बजे तक लिए जाएंगे आवेदन.
Last Updated : Mar 2, 2021, 4:02 PM IST