हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कांग्रेस हरियाणा में पहली बार सिंबल पर लड़ेगी नगर निगम चुनाव

कांग्रेस ने इस बार नगर निगम चुनाव सिंबल पर लड़ने का मन बनाया है. ये पहली बार है जब कांग्रेस प्रदेश में नगर निगम चुनाव सिंबल पर लड़ रही है.

congress
congress will contest municipal election on symbol first time in haryana

By

Published : Dec 3, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 9:42 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में नगर निगम चुनावों का ऐलान हो गया है. सोनीपत, पंचकूला और अंबाला में नगर निगम चुनाव होने हैं जिसके लिए 27 दिसंबर को वोटिंग होगी और 30 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

पहली बार नगर निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने इस बार ऐलान किया है कि वो नगर निगम चुनाव सिंबल पर लड़ेगी. ये प्रदेश के इतिहास में पहली बार है जब कांग्रेस नगर निगम चुनाव सिंबल पर लड़ने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ व्यापक चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है कि कांग्रेस सिंबल पर नगर निगम चुनाव लड़े.

ये है पूरा शैड्यूल

ये है नगर निगम चुनाव का शैड्यूल

प्रदेश में तीन जगह सोनीपत, पंचकूला और अंबाला में नगर निगम के चुनाव होंगे. शुक्रवार से डीसी नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. जिसके मुताबिक 11 से 16 दिसंबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 17 को स्क्रूटनी और 18 दिसंबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4.30 बजे तक रखा गया है.

कोरोना के लिए खास तैयारी

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 27 दिसंबर को होगी वोटिंग

Last Updated : Dec 3, 2020, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details